CM Yogi पहुंच सकते हैं संत रविदास की जन्मस्थली सीरगोवर्धनपुर
आने को हैं पीएम, सीरगोवर्धनपुर में तैयारियां जोरों पर, अधिकारियों ने किया निरीक्षण
वाराणसी के सीरगोवर्धनपुर में संत रविदास जयंती की तैयारियां अब पूरा होने के कगार पर पहुंच चुकी है. जयंती में प्रधानमंत्री के शामिल होने को लेकर चल रही तैयारी का निरीक्षण करने मंगलवार की दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच सकते हैं. इससे पहले सोमवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लोक निर्माण, बिजली विभाग और नगर निगम के अधिकारियों के साथ संत रविदास की जन्मस्थली पहुंचे. उन्होंने वहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया.
Also Read : Varanasi : सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, चक्काजाम
गौरतलब है कि संत रविदास की जन्मस्थली पर हर साल धूमधाम से उनकी जयंती मनाई जाती है. देश विदेश से बड़ी संख्या में उनके अनुयायी दर्शन के लिए आते हैं. इससे पहले उनकी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पक्ष और विपक्ष के कई बड़े नेता मंदिर में शीश नवाने पहुंच चुके हैं. इस बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मस्थली पर आगमन होनेवाला है. पीएम के आगमन को देखते हुए शासन और प्रशासनिक अमला अधिक सक्रिय हो गया है. इसी परिपेक्ष्य में प्रधानमंत्री के आगमन से पहले तैयारियों का जायजा लेकन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की खबर है.
हो रही कटाई-छटाई, रंगाई और पोताई
बता दें कि संत रविदास मंदिर कॉरिडोर की चहारदीवारी के अंदर रंगाई-पोताई, पौधरोपण का काम पूरा हो चुका है. कॉरिडोर में वीवीआइपी पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. कॉरिडोर को मिट्टी से पाटकर उस पर घास लगाये जा रहे हैं. घास और पेड़ लगाने की जिम्मेदारी उद्यान विभाग के अधिकारियों को मिली है. कॉरिडोर से हाईवे को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य भी 80 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है. मंगलवार तक सड़क निर्माण का काम पूरा होने की उम्मीद है. अमृतवाणी का पाठ करनेवाले अनुयायी भी सोमवार की दोपहर तक जन्मस्थली पहुंच गए हैं. नगर निगम की ओर से लंका से सीर गोवर्धनपुर जाने वाले मार्ग पर पेड़ों की डोलियों की कटाई-छटाई की जा रही है. सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं. सेवादारों और संगत का पहला जत्था बुधवार को पहुंचेगा.