जन्मदिन विशेष: संत से सांसद बने योगी का सीएम तक का सफ़र
जिस उम्र में लड़के पढ़ने-लिखने और बढ़ने के सपने देखते हैं, उस उम्र में एक युवक ने घर परिवार, सब कुछ छोड़ कर संन्यास ले लिया और सिर्फ मठ, धर्म, गौ रक्षा और जन सहयोग में जुट गये। लेकिन तब उन्हें भी नहीं पता होगा कि एक दिन वो सबके लिए आदर्श बन जायेंगे। वो पूरे प्रदेश के मुखिया बन जायेंगे और उनके कन्धों पर उत्तर प्रदेश के हर परिवार की जिम्मेदारी होगी।
साधारण परिवार का बेटा, संत से बना सांसद:
हम बात कर रहे हैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की। योगी आदित्यनाथ वो नाम है जिसके बारे में बताने को बहुत कुछ है। एक साधारण से परिवार का बेटा, जो छात्र से कब संत बन गया, शायद उसे भी नहीं पता होगा। लेकिन उसके बाद उनके जीवन बदल गया। सिर्फ जनता की सहायता और उनके उत्थान के लिए गोरखपुर के सांसद बने और एक नहीं पांच बार जनता उन्हें वापस लाइ।
Read Also: पीएम मोदी ने दी पांच करोड़ मुस्लिम युवाओं को ख़ास ‘ईदी’
यूपी के मुखिया पद की मिली जिम्मेदारी:
लेकिन शायद उन्होंने इससे ज्यादा की उम्मीद की हो, लेकिन उन्हें मिला उनकी उम्मीद से बढ़ कर। जो गोरखपुर की जनता ने उनके अंदर देख लिया, वहीं भारतीय जनता पार्टी और संघ ने भी महसूस किया और साल 2017 में यूपी में हुए विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी।
सीएम योगी का 47वां जन्मदिन आज:
सीएम योगी ने उस जिम्मेदारी को अब तक बखूबी निभाया। आज संत से सांसद और सांसद से सीएम बने योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन है। पीएम मोदी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी।
Greetings to Uttar Pradesh’s dynamic Chief Minister, @myogiadityanath Ji on his birthday. Yogi Ji has done commendable work in transforming Uttar Pradesh, especially in areas like agriculture, industry as well as in improving law and order. I pray for his long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2019