प्रचार पर बैन के बाद अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, दलित के घर खाया खाना
चुनाव अयोग की सख्ती के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान से दूर है। मंगलवार को लखनऊ में बजरंग बली के दर्शन-पूजन करने के बाद बुधवार को सीएम योगी अयोध्या पहुंचे हैं।
दलित के घर किया भोजन-
अयोध्या पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी ने दलित बस्ती का दौरा किया। उन्होंने पीएम आवास योजना के लाभार्थी मेवालाल के घर पहुंचे और वहां भोजन किया। बता दें कि आचार संहिता के उल्लंघन में चुनाव अयोग ने योगी पर 72 घंटे प्रचार न करने की हिदायत दी है।
इससे पहले सीएम योगी ने महंत नृत्यगोपालदास से मुलाकात की। उन्होंने दिंगबर अखाड़ा में भी कुछ समय बिताया। इस दौरान अखाड़ा के महंत सुरेशदास भी मौजूद रहे।
करेंगे रामलला के दर्शन-
अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला के दर्शन करेंगे। हनुमानगढ़ी, कनक भवन समेत अन्य प्रमुख धर्मस्थलों और मंदिरों में जाएंगे। संत समाज से मुलाकात करने के अलावा बलरामपुर और अयोध्या के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। आम चुनाव की घोषणा होने के बाद सीएम योगी की यह पहली अयोध्या यात्रा है।
यह भी पढ़ें: सामने आई योगी की EC को लिखी चिट्ठी, कहा – बयान देकर निभाया अपना फर्ज़
यह भी पढ़ें: बीजेपी की एक और लिस्ट जारी, सीएम योगी के गढ़ से चुनाव लड़ेंगे रवि किशन
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)