यूपी के अयोध्या में बना सीएम योगी आदित्यनाथ का मंदिर, अखिलेश यादव ने कसा तंज
यूपी के अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनाया गया है. इस मंदिर में सुबह-शाम सीएम योगी की पूजा-अर्चना होती है. साथ ही ‘जय-जय योगी बाबा’ की भव्य आरती भी होने लगी है और प्रसाद भी चढ़ाया जा रहा है. यह मंदिर राम जन्मभूमि से लगभग 25 किलोमीटर दूर प्रयागराज हाईवे पर भरत कुंड के पास बना है. उधर, इसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है.
अब तो योगी आदित्यनाथ जी का भी मंदिर बनने लगा 🤔 pic.twitter.com/ZR7DrJOdqn
— Ranvijay Singh (@singhranvijaySP) September 19, 2022
अखिलेश ने अपने ट्विटर हैंडल से सीएम योगी के मंदिर को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई का स्क्रीनशॉट लगाकर शेयर करते हुए लिखा ‘ये तो उनसे भी दो क़दम आगे निकले… अब सवाल ये है कि पहले कौन?’
ये तो उनसे भी दो क़दम आगे निकले… अब सवाल ये है कि पहले कौन? pic.twitter.com/FCHJVCpH1o
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 19, 2022
दरअसल, सीएम योगी का यह मंदिर उनके प्रचारक प्रभाकर मौर्य पुत्र जगन्नाथ मौर्य ने बनवाया है. इसकी स्थापना 5 अगस्त को हुई थी. अब सीएम योगी के इस मंदिर के चर्चे दूर-दूर तक हो रहे हैं. आसपास के इलाकों से लोग मंदिर देखने आ रहे हैं. प्रभाकर मौर्य का कहना है कि जिन्होंने भगवान राम का मंदिर बनवाया है हमने उनका मंदिर बनवाया है. हम सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यों से वह बेहद प्रभावित हैं. सीएम योगी ने जिस तरह से लोक कल्याण के काम किए हैं, उससे उन्होंने भगवान जैसा स्थान हासिल कर लिया है. इसीलिए हमारे मन में सीएम योगी का मंदिर बनाने का विचार आया.
अयोध्या के एक गांव में यूपी के सीएम @myogiadityanath जी का मंदिर बना है।
इस मंदिर को प्रभाकर मौर्या नाम के व्यक्ति ने बनवाया है।#Ayodhya #YogiAdityanath #YogiTemple pic.twitter.com/dzEvyBycZo
— Shreyash Tiwari 🇮🇳 (@tiwarishreyash0) September 19, 2022
बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ का यह मंदिर उस स्थान पर बनाया गया है, जहां कभी भगवान श्रीराम के वनवास जाने पर उनके अनुज भरत ने भाई की खड़ाऊं रखी थी. इस स्थान का काफी महत्व है.