सीएम योगी ने ‘अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम’ का किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज का दिन बेहद खास है। 24 साल के बाद आज लखनऊ का स्टेडियम इतिहास रचने को तैयार है।
दरअसल, भारत और वेस्टंडीज टीम टी20 मैच खेला जाएगा। सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इकाना (Ikana)स्टेडियम का जिसका नाम बदल कर अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम कर दिया गया है, उद्घाटन किया।
इस दौरान खेल मंत्री चेतन चौहान, आशुतोष टंडन, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मंच पर मौजूद रहे।
इस स्टेडियम पर भारत और वेस्टडींज टीम के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा। भारत और वेस्टंडीज टीम लखनऊ पहुंच चुकी है। एयरपोर्ट से दोनों टीमें सीधे होटल गई थीं। दोनों टीमों का लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया और नगर निगम के अधिकारियों ने स्वागत किया था।
टी-20 सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा
इसके लिए पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। टीम इंडिया और मेहमान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच फटाफट क्रिकेट यानी टी-20 सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)