राम हमारी आस्था के प्रतीक, राम के बिना कोई काम संभव नहीं : सीएम योगी
यूपी निकाय चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भगवान राम के बगैर भारत में कोई काम नहीं हो सकता है। राम हमारी आस्था के प्रतीक हैं। देश की पूरी आस्था के केंद्र बिंदु भगवान राम हैं। अयोध्या में प्रचार अभियान के दौरान योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या विवाद सुलझाने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर की पहल की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर बातचीत से विवाद को सुलझाने के प्रयास की तारीफ की जानी चाहिए।
श्री श्री रविशंकर भी मंदिर के मुद्दे को लेकर मैदान में
यूपी नगर निकाय चुनाव में योगी का अयोध्या से प्रचार अभियान शुरू करने की रणनीति को लोग मंदिर-मस्जिद मुद्दे को जोड़कर देख रहे हैं। हाल ही में मंदिर-मस्जिद मुद्दे को लेकर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर भी सामने आ चुके हैं। इतना ही नहीं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष भी अयोध्या के दौरे पर थे। श्री श्री रविशंकर 16 नवंबर को अयेाध्या जाएंगे। यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए हाल ही में बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी किया था।
Also Read : ‘सेकुलर’ शब्द आजादी के समय से बोला जाने वाला सबसे बड़ा झूठ : सीएम योगी
निकाय चुनाव में बीजेपी का संकल्प पत्र
बीजेपी पहली ऐसी पार्टी है जिसने निकाय चुनाव के लिए जनता के सामने संकल्प पत्र रखा। इसमें पार्टी ने महिलाओं के शौचालय की असुविधा को दूर करने के लिए नि:शुल्क पिंक टॉइलट शुरू करने का वादा किया है। पार्टी ने जतना को हर तरफ से लुभाने के लिए फ्री इंटरनेट और अन्य सुविधाएं देने का वादा किया है। सियासी पंडितों का कहना है कि बीजेपी संकल्प पत्र के जरिए चुनाव में विरोधियों को हराने की रणनीति बना चुकी है।
साभार- नवभारत टाइम्स