यूपी: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, जानें कौन कहां भेजा गया

0

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को बने लगभग चार महीने हो गए हैं। इन चार महीनों में अगर देखा जाए तो अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। जिससे परेशान योगी सरकार प्रशासनिक स्तर भारी फेरबदल कर रह है। सीएम योगी ने अबतक कई बार आईएएस और आईपीएस के तबादले कर चुके हैं। लेकिन अपराध थमने का नाम नहीं ले रह है।

मंगलवार देर शाम कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 12 एसपी और 41 आईपीएस का तबादला कर दिया। एडीजी आनंद कुमार को एडीजी कानून-व्यवस्था बनाया गया है। उन्हें आदित्य मिश्र की जगह नियुक्त किया गया है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 12 जिलों के पुलिस अधीक्षकों का तबादला भी कर दिया है। इनमें मुरादाबाद, मेरठ, वाराणसी, पीलीभीत, बलरामपुर, रायबरेली, पीलीभीत, सुल्तानपुर, कौशांबी, बांधा, मथुरा और जालौन के एसपी शामिल हैं। लखनऊ से ग्रेटर नोएडा पीएसी में भेजी गईं एसएसपी मंजिल सैनी को एक बार बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें मेरठ का एसएसपी बनाया गया है।

वहीं हटाए गए अधिकारियों में 7 डीजी और 6 एडीजी स्तर के हैं। जबकि 3 आईजी को भी बदला गया है। हटाए गए पुलिस अधीक्षकों में रायबरेली के गौरव सिंह और सुल्तानपुर के एसपी रोहन पी कनय शामिल हैं। बता दें कि रायबरेली के एसपी गौरव सिंह को ऊंचाहार में 5 ब्राह्मणों की हत्या की जांच में लापरवाही बरतने का आरोप है, वहीं, रोहन कनय को जनका की समस्याओं का समाधान न करने के कारण हटाया गया है।

इन्हें मिली नई तैनाती

मंजिल सैनी एसएसपी मेरठ बनाईं गईं
संजय एम तरडे एडीजी ट्रेनिंग
प्रशांत कुमार एडीजी मेरठ जोन
राजेश श्रीवास्तव का तबादला कैंसिल
डॉ. प्रीतेंदर सिंह, एसएसपी, मुरादाबाद
शिव हरि मीना, एसपी, रायबरेली
आरके भारद्वाज, एसएसपी, वाराणसी
मनोज तिवारी, एसएसपी, एसटीएफ लखनऊ
जे रविंद्र गौड, पीएसी, मुरादाबाद
एसपी रायबरेली गौरव सिंह हटाए गए
गौरव सिंह को सुरक्षा मुख्यालय भेजा गया
नितिन तिवारी दोबारा मथुरा एसएसपी बने
दीपिका तिवारी एसएसपी आगरा बनीं
अमरेंद्र प्रसाद, एसपी, जालौन
अशोक कुमार पाण्डेय, एसपी, कौशाम्बी
अमित वर्मा, एसपी सुल्तानपुर बनाए गए
कला निधि नैथानी, एसपी पीलीभीत बने
विजय प्रकाश, एसपी, फैजाबाद रेंज
राजेश कुमार श्रीवास्तव आईजी इंटेलीजेंस बने रहेंगे
वितुल कुमार आईजी भर्ती बोर्ड लखनऊ
पीसी मीना एडीजी पुलिस आवास निगम बने
डॉ. सूर्य कुमार एडीजी होमगार्ड
वीरेंद्र कुमार, चेयरमैन, पुलिस भर्ती बोर्ड
महेंद्र मोदी, डीजी, टेक्निकल सर्विस, लखनऊ
जवाहर लाल त्रिपाठी, डीजी, सिविल डिफेंस
सुजान वीर सिंह, डीजी, अभियोजन
एचसी अवस्थी, डीजी, विजिलेंस
आलोक प्रसाद, डीजी, ईओडब्ल्यू बनाए गए

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More