सीएम शिवराज चौहान ने पेशाब कांड पीड़ित आदिवासी के धोए पैर, आरती उतार मांगी माफी
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी शख्स पर पेशाब करने के मामले ने अब राजनीतिक मोड़ ले लिया है. जहां कांग्रेस ने दावा किया है कि आरोपी बीजेपी से जुड़ा है, वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में आदिवासी दशमत रावत से मुलाकात की और उनके पैर धोए. सीधी के एक वायरल वीडियो में आरोपी प्रवेश शुक्ला रावत पर पेशाब करता नजर आ रहा है. शुक्ला को 5 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था और कल स्थानीय प्रशासन ने उनके अवैध निर्माण पर बुलडोज़र चला दिया था.
मेरे लिए जनता भगवन स्वरूप…
मध्य प्रदेश के सीधी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें प्रवेश शुक्ला आदिवासी दशमत रावत पर पेशाब कर रहे थे. वायरल वीडियो को देखकर लोग दंग रह गए और शिवराज सिंह चौहान सरकार की खूब आलोचना होने लगी. इसे मामले को आदिवासी समुदाय के सम्मान से जोड़कर देखा गया. इस मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कोई बयान नहीं दिया, उन्होंने ट्विटर के जरिए लिखा कि उन्हें यह वीडियो देखकर बहुत दुख हुआ और फिर उन्होंने पुलिस को आरोपों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया.
ट्वीट कर बताया “लोग मेरे लिए भगवान् की तरह”
शिवराज सिंह चौहान को सिर्फ एक ट्वीट से कड़ी आलोचना का सामना नहीं करना पड़ा, बल्कि गुरुवार (6 जुलाई) सुबह उन्होंने पीड़ित दशमत रावत को भोपाल में सीएम आवास पर बुलाया और उनसे माफी मांगते हुए कहा, ”मुझे वह वीडियो देखकर दुख हुआ है. मै आपसे माफ़ी मागता हु. “लोग मेरे लिए भगवान की तरह हैं.”
कांग्रेस ने दावा किया कि आरोपी बीजेपी से जुड़ा था…
शिवराज सिंह चौहान के इस कदम के बाद कांग्रेस के उस दावे की भी चर्चा हो रही है जिसमें कांग्रेस ने कहा है कि आरोपी प्रवेश शुक्ला बीजेपी विधायक का प्रतिनिधि रहा है. हालांकि इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है.
कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने एक बैनर की तस्वीर के साथ वीडियो क्लिप साझा किया, जिस पर आरोपी प्रवेश शुक्ला को ‘विधायक प्रतिनिधि सीधी’ बताया गया था। उन्होंने ट्वीट किया, “21वीं सदी में हमारे देश के आदिवासियों के साथ ऐसे अमानवीय अत्याचार हो रहे हैं और हम विश्वगुरु बनने का सपना देख रहे हैं! हम सभी के लिए इससे अधिक शर्मनाक बात क्या हो सकती है?
Also Read: विक्रम बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का है खास गैंगस्टर