CM योगी : दलालों के आगे लाचार थे राजीव गांधी
सीएम योगी आज हरदोई दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने रसखान प्रेक्षागृह में प्रधानों के साथ संवाद में हिस्सा लिया। सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी दलालों के आगे लाचार थे। सीएम ने कहा कि 30 साल पहले कांग्रेस (Congress) की केंद्र में सरकार थी।
पीएम ने प्रधान के खाते सौ रुपये भेजने का काम किया
तब तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि वे 100 रुपया विकास के लिए भेजते हैं पर प्रधान के पास 10 रुपया ही पहुंचता है। इसमें उनकी लाचारी भी थी। भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा 100 रुपया प्रधान के बैंक खाते में भेजने का काम किया है। सरकार व प्रधान के बीच के दलाल व बिचौलिया खत्म हो गए हैं।
Also Read : सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता, थाना फूंकने की दी धमकी
अब दलालों को परेशानी हो रही है क्योंकि उनकी दलाली नहीं चल पा रही है। उन्होंने प्रधानों से आह्वान किया कि प्रधानमंत्री आवास, राशन, पेंशन, स्वच्छ शौचालय समेत सारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम तबके तक पहुंचाएं। इसमें किसी को भी एक पैसा न खाने दें।मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में पहली बार सबसे ज्यादा धनराशि प्रधानों के खाते में पहुंची है। आबादी के हिसाब से विकास के लिए इतना रुपया सांसदों, विधायकों तक को नहीं मिलता है।
अब गांव के लोगों का जीवन स्तर उठेगा तो चेहरे पर खुशहाली आएगी। तब उनकी ऊर्जा का उपयोग कर देश व प्रदेश भी खुशहाल होगा। इससे गांवों में झगड़े, राजस्व के विवाद व अपराध के आंकड़े स्वत: कम होने लगेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधान ग्राम समाधान दिवस आयोजित किया जाए। इसमें आपसी झगड़े पंचायत के जरिये निपटाएं जाएं।
प्रशासनिक अफसरों को भी समाधान दिवस में बुला सकते हैं
यदि जरूरत पड़े तो राजस्व व प्रशासनिक अफसरों को भी समाधान दिवस में बुला सकते हैं। पंच परमेश्वर की व्यवस्था विकसित करें। ताकि गांव वालों को पुलिस व कोर्ट कचहरी के चक्कर न लगाने पड़े। छह निर्माण समितियां बनाकर गांव में होने वाले विकास कार्यों को बेहतर ढंग से क्रियांवित कराएं। प्रधान स्वराज के लिए विशेष अभियान चलाएं। आवास के कौन लाभार्थी हैं, उसे कब कौन सी किश्त मिलेगी, इसकी सूची ग्राम पंचायत स्तर पर लगवाएं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)