सीएम नितीश ने किया स्वागत, पीएम और वित्तमंत्री को दिया विशेष धन्यवाद

0

केंद्र सरकार की तरफ से संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर अब बिहार के सीएम नितीश कुमार का बयान सामने आया है. बिहार सीएम ने केंद्र सरकार के बजट की तारीफ करते हुए कहा कि बजट सकारात्मक और स्वागत योग्य है. इस बजट में बिहार की जरूरतों का विशेष ध्यान रखा गया है. इसके तहत बिहार के मानव संसाधन और बुनियादी विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है.

सीएम नितीश ने ‘X‘ पर किया पोस्ट…

सीएम नितीश कुमार ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट सकारात्मक और स्वागत योग्य है. बजट में बिहार की जरूरतों को देखते हुए मानव संसाधन एवं बुनियादी विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है. इस बजट में बिहार की सड़क, सम्पर्क परियोजनाओं, विद्युत परियोजनाओं, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेजों और खेलकूद की संरचनाओं के लिये विशेष राशि का प्रावधान किया गया है. साथ ही बजट में बिहार के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिये विशेष सहायता की घोषणा की गयी है. बिहार को बाढ़ से बचाव के लिये भी बजट में बड़ा ऐलान किया गया है. कोशी-मेची नदी जोड़ परियोजना, नदी प्रदूषण न्यूनीकरण और सिंचाई परियोजनाओं के लिये विशेष आर्थिक मदद देने की घोषणा की गयी है, जो स्वागत योग्य है.

आगे भी सहयोग के लिए केंद्र सरकार से है नितीश कुमार की आशा

नितीश कुमार ने कहा कि बिहार के लिये बजट में विशेष प्रावधान के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को विशेष धन्यवाद. बजट में इन घोषणाओं से बिहार के विकास में सहयोग मिलेगा. आशा है कि आगे भी अन्य आवश्यकताओं के लिये केन्द्र सरकार इसी तरह बिहार के विकास में सहयोग करेगी.

बजट में करीब 60 हजार करोड़ का तोहफा

केंद्र सरकार की ओर से पेश इस बार के बजट में बिहार के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. इनमें राज्य में विभिन्न परियोजनाओं के लिए 60,000 करोड़ रुपए अधिक परिव्यय का प्रस्ताव किया गया. इनमें तीन एक्सप्रेसवे, एक बिजली संयंत्र, विरासत कॉरिडोर, नए एयरपोर्ट एवं खेल बुनियादी ढांचे के लिए योजनाओं की रूपरेखा पेश की गई.

वाराणसी: पति से विवाद के बाद विवाहिता ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

चार परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़ का बजट

बता दें कि निर्मला सीतारमण ने बिहार में चार परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़ का बजट देने का ऐलान किया है. इसमें पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे, बोधगया, राजगीर, वैशाली और दरभंगा एक्सप्रेसवे और बक्सर में गंगा नदी पर एक अतिरिक्त दो-लेन पुल के विकास के लिए केंद्र के सहयोगी की घोषणा की गई. वहीं, भागलपुर जिले के पीरपैंती में 2400 मेगावाट का विद्युत संयंत्र स्थापित करना शामिल है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More