ओवैसी को सीएम मोहन यादव की दो टूक, बोले- मध्य प्रदेश को हैदराबाद न समझें, यहां गुंडों पर कार्रवाई होती रहेगी

0

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है. उन्होंने ओवैसी पर धर्म के आधार पर राजनीति कर दो समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने का आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ओवैसी ऐसा करके न महज खुद को, बल्कि अपने लोगों को भी लज्जित करते हैं. ओवैसी की इस हरकत से दुखी होकर अब उनके लोग ही उनसे दूरी बना रहे हैं.

ओवैसी से दूरी बना रहे लोग

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ओवैसी हमेशा ही अपने सियासी फायदे के लिए दो वर्गों की बात करते आए हैं. वो हमेशा अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के बारे में सोचते हैं. उनकी इसी फितरत से आजिज होकर अब उनके लोग ही उनसे दूरी बना रहे हैं. सीएम यादव ने कहा, मैं आपको एक बात कह देना चाहता हूं कि संविधान की दृष्टि में सभी नागरिक एक समान हैं. हमारा संविधान किसी के भी साथ किसी भी प्रकार के भेदभाव की इजाजत नहीं देगा. हर किसी के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई करने का प्रावधान हमारे संविधान में दिया गया है, लेकिन कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए हर चीज को मजहब का रूप देते हैं, जिनमें ओवैसी का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है.

मध्य प्रदेश को हैदराबाद न समझें ओवैसी- मोहन यादव

उन्होंने कहा, मैं ओवैसी को एक बात कहना चाहूंगा कि वो मध्य प्रदेश को हैदराबाद न समझें. यह मध्यप्रदेश है, हैदराबाद नहीं. यहां पर गुंडों के खिलाफ कार्रवाई होती रहेगी. हम संविधान और कानून के आधार पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें- वायनाड से ‘पॉलिटिकल डेब्यू’ करेंगी प्रियंका गांधी, बीजेपी बोली- ये परिवारवाद का नायाब उदाहरण है

सीएम मोहन यादव ने चुनाव में मध्य प्रदेश की बीजेपी इकाई के शानदार प्रदर्शन को लेकर भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं सहित कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा, इस लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्येक नेता व कार्यकर्ता ने अथक परिश्रम किया. यह उसी का नतीजा है कि पार्टी ने इतना शानदार प्रदर्शन किया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More