अमृतपाल पर सीएम मान का बयान, कहा किसी को नहीं छोड़ा जाएगा
वारिस पंजाब दे के चीफ और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह ने पंजाब पुलिस की नाक में दम कर रखा है। इस सब के बीच अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक अभियान को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री मान ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर कहा कि पंजाब में शांति, सौहार्द में खलल डालने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
देश के खिलाफ जाने वाले को नहीं बख्शेंगे…
इसके साथ भगवत मान ने कहा कि पंजाब की सुख, शांति और देश का विकाश हमारी प्राथमिकता है। हम देश के खिलाफ काम करने वाले किसी भी प्रकार की ताकत को नहीं बख्शेंगे। सीएम भगवंत मान ने कहा कि मैं इस अभियान में (अमृतपाल सिंह के खिलाफ अभियान में) सहयोग के लिए पंजाब के तीन करोड़ लोगों को धन्यवाद देता हूं. पंजाब के लोग शांति और प्रगति चाहते हैं।
पंजाब पुलिस कट्टरपंथी उपदेश्क अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह को मंगलवार सुबह असम लेकर आई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हरजीत सिंह को गुवाहाटी से सड़क मार्ग से डिब्रूगढ़ जेल लाया गया. वह अमृतपाल के ‘वारिस पंजाब दे’ (डब्ल्यूपीडी) समूह से जुड़ा पांचवां व्यक्ति है जिसे पूर्वोत्तर राज्य में लाया गया है. उन्होंने बताया कि सात सुरक्षा वाहनों के काफिले में हरजीत सिंह को गुवाहाटी हवाई अड्डे से डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार लाया गया जहां उसे सात बजकर 10 मिनट पर जेल में बंद किया गया.
अधिकारियों के अनुसार, ‘वारिस पंजाब दे’ के खातों को संभालने में अमृतपाल की मदद करने वाला हरजीत सिंह उन पांच लोगों में शामिल है, जिनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मामला दर्ज किया गया है. रासुका के तहत ऐसे किसी भी व्यक्ति को एहतियाती तौर पर हिरासत में लेने की अनुमति होती है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा या लोक व्यवस्था के लिए खतरा होता है.
Also Read: Covid-19: बढ़ते कोरोना के मामलो ने बजाई खतरे की घंटी, नए मामलो में वृद्धि