ममता का ‘भाजपा भारत छोड़ो आंदोलन’
आज 9 अगस्त है ये तारीख हिंदुस्तान के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखी हुई है क्योंकि आज के दिन ही देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रजों भारत छोड़ो आंदोलन की शुरूआत की थी। आज जहां इस आंदोलन को 75 साल पूरे हो गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ बंगाल की सीएम ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) आज से बीजेपी भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत कर रही हैं।
बीजेपी भारत छोड़ो आंदोलन की शुरूआत
ममता बनर्जी ने ये दिन इसलिए चुना है क्योंकि इसी दिन गांधी जी ने भारत छोड़ो आंदोलन की शुरूआत की थी जिसके बाद 5 साल के अंदर ही ब्रिटिश साम्राज्य खत्म हो गया था और देश को आजादी मिल गई थी। ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) ने शायद उसी से प्रेरणा लेते हुए बीजेपी मुक्त भारत का सपना देख रही हैं जिसकी शुरूआत वो इस आंदोलन से करेंगी।
मेदनीपुर से आंदोलन की शुरूआत
ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) इस आंदोलन की शुरुआत क्रांतिकारियों की घरती कही जाने वाली मेदनीपुर से कर रही हैं। इस आंदोलन के जरिए ममता बनर्जी बीजेपी को चारो खानें चित करने की जुगत में हैं। ममता बनर्जी मेदिनीपुर में इस आदोंलन को हरी झंडी दिखा कर आंदोलन का आगाज करेंगी।
Also read : मोदी ने केंद्रीय मंत्री जाट के निधन पर शोक जताया
30 अगस्त तक चलेगा आंदोलन
9 अगस्त से शुरू होने वाला ये आंदोलन 30 अगस्त तक चलेगा। ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) इस आंदोलन के जरिए गोरक्षा के नाम पर हो रही हत्याओं जैसे मुद्दों से बीजेपी को घरने की कोशिश करेंगी। ममता बनर्जी इससे पहले कह चुकी है कि वो हर उस शख्स के साथ हैं जो बीजेपी के खिलाफ खड़ा हुआ है। आदंलन की शुरूआत करने के बाद ममता बनर्जी 10 अगस्त को दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगी।
अब देखना ये होगा कि क्या ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) का ये आंदोलन जनता पर अपना प्रभाव दिखा पाएगा या ममता का ये दांव खोखला साबिक होगा, क्योंकि भाजपा जिस तेजी से आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रही है उससे तो साफ जाहिर होता है कि इस आंदोलन से उसपर कोई खासा प्रभाव नहीं पड़ेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)