मोदी को वोट दिया है तो यहां क्या करने आए हो ? : कर्नाटक सीएम
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी बुधवार को अपने ही प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन कर रहे एक समूह पर आपा खोते नजर आए। रायचुर में प्रदर्शन कर रहे एक समूह पर आग बबूला होते हुए उनकी मदद करने से मना कर दिया। सीएम की नाराजगी का कारण बीते महीने हुए लोकसभा चुनाव 2019 थे। कुमारस्वामी ने फटकार लगाते हुए कहा, ‘वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिए थे, अब यहां क्या करने आए हैं।’
स्थानीय मीडिया में चल रहे वीडियो में दिख रहा है कि सीएम कुमारस्वामी अपने गांव करेगुड्डा के पास ही कार्यक्रम में हिस्सा लेने लिए जा रहे थे। इसी दौरान उनके बस को चारों ओर से प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद खिड़की से कुमारस्वामी ने प्रदर्शनकारियों से गुस्से में बात करनी शुरू की। इसी दौरान उन्होंने बेहद गुस्से में कहा- ‘तुमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट दिया था।’
यह भी पढ़ें: लालू का दावा, इस्तीफा देकर BJP के जाल में फंस जाएंगे राहुल गांधी
कर्नाटक सीएम की ओर से कही गई बातों को लेकर स्थानीय चैनलों ने जो रिपोर्ट चलाई है उसके मुताबिक, उन्होंने अपने प्रदेश के प्रदर्शनकारियों से कहा, ‘मुझे तुम्हारा सम्मान क्यों करना चाहिए? क्या तुम लोग लाठीचार्ज कराना चाहते हो। तुमने पीएम मोदी को वोट दिया था और मैं तुम्हारी मदद करू।’
बीजेपी ने की कुमारस्वामी की निंदा
सीएम कुमारस्वामी के ऐसे बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। बीजेपी ने इसे प्रदेश की जनता का अपमान बताया है। साथ ही कुमारस्वामी की निंदा करते हुए कहा है कि इससे उनकी सत्ता को लेकर बेकरारी जाहिर होती है।