सीएम ग्रिड योजना: चमकेंगी बनारस की छः सड़कें, भूमि पूजन कर हुआ कार्यों का शुभारम्भ

वाराणसी में सीएम ग्रिड योजना का भूमि पूजन कर विधिवत शुभारम्भ...

0

वाराणसी नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्टस्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट स्कीम (सीएम ग्रिड योजना) का भूमि पूजन कर विधिवत शुभारम्भ किया गया. महापौर अशोक कुमार तिवारी के द्वारा विधिवत भूमि पूजन किया गया.

सी0एम0 ग्रिड योजना के अन्तर्गत पहले चरण में शहर की 6 सड़कों पर कार्य

वाराणसी नगर निगम द्वारा इस योजना के अन्तर्गत पहले चरण में कुल 6 सड़कों को चिन्हित किया गया है. जिनकी कुल लागत 4784.53 लाख रुपये की है, जिनमें तिलक जी मूर्ति से भारत सेवाश्रम संघ, कुल 610 मीटर, जिनकी कुल लागत 1226 लाख रुपये है. गोलघर चौराहा से एलटी कालेज, कुल 241 मीटर, कुल लागत 433.53 लाख रुपये, घंटी मिल से सिगरा थाना, 250 मीटर, लागत रुपये 548 लाख, सिगरा चौराहा से औरंगाबाद, 1100 मीटी, कुल लागत रु0 1315 लाख, सुन्दरपुर मुख्य मार्ग से मुंशी पार्क वाया चेरियल हास्पिटल, 470 मीटर, कुल लागत 654 लाख रूपए और रविदास गेट से ट्रामा सेन्टर, कुल 545 मीटर, लागत 698 लाख रुपये है.

योजना के साथ सड़कों का होगा ऐसा विकास

इस योजना के अन्तर्गत बनने वाले सड़कों में केबल लाइन, बिजली के तार, पानी की पाइप सहित कई सुविधाओं को भूमिगत डाला जायेगा. इसके साथ ही भूमिगत नाली का निर्माण किया जायेगा. फुटपाथ, स्ट्रीट लाइट, सड़कों के उपरी सर्फेश अन्तराष्ट्रीय स्तर का होगा, सड़कों के किनारे वृक्षारोपण इत्यादि की व्यवस्था की जायेगी.

Also Read- वाराणसी: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी कलाकारों का हुआ सम्मान

वहीं इन सुविधाओं को प्रदान करने के बाद सड़कों पर बार-बार रोड कटिंग नही करना होगा. सड़कों पर कार्य प्रारम्भ होने के बाद 18 माह के भीतर में कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा. इन सड़कों के निर्माण में सबसे अहम यह है कि सड़कों को बनाते समय 7 प्रतिशत प्रतिबन्धित प्लास्टिक का प्रयोग किया जायेगा.

सरकार द्वारा वाराणसी में कई ऐतिहासिक कार्य किये जा रहे

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र राय ने सरकार की नीतियों और कार्यकलापों पर प्रकाश डाला. उन्होंने इस दौरान कहा कि सरकार नागरिकों के हितों के लिए निरन्तर काम कर रही है.

 

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तीसरी बार केन्द्र की सरकार बनी है. इस सरकार में वाराणसी जनपद में कई हैं, सभी जन प्रतिनिधि और पार्षदगणों का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है. बिना किसी भेदभाव के नगर के सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य कराये जा रहे हैं, इस हेतु नगर निगम के सभी अधिकारी, कर्मचारी धन्यवाद के पात्र हैं.

सड़कों का प्लान जल्द होगा पूरा

उन्होंने आगे कहा कि द्वितीय चरण में कुछ और सड़कों का प्लान तैयार कर स्वीकृति हेतु शासन को भेजा गया है, जल्द ही उसकी भी स्वीकृति प्राप्त होगी. सी0एम0 ग्रिड के कार्यो हेतु कार्यदायी संस्था मे0 अजय बिल्डर्स इंजीनियर्स एंड कन्सट्रक्सन कम्पनी का चयन किया गया है.

Also Read- वाराणसी: 15 से 25 से होगी चरथ भिक्खवे यात्रा की शुरूआत, जाने कहां

इन लोगों की रही उपस्थिति

भूमि पूजन के इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा एवं धर्मेन्द्र राय, विद्यासागर राय, कुसुम पटेल, श्यामआसरे मौर्य, सिन्धु सोनकर, विनित सिंह, रविन्द्र सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More