कुवैत अग्निकांड में मृत कामगारों के परिजनों को सीएम ने दिये पांच-पांच लाख रुपये

0

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की एक अलग पहचान है जो उनको सबसे अलग दिखाती है. इतना ही नहीं प्रदेश में किसी भी प्रकार के दुख और विपदा की घड़ी में हर व्यक्ति के साथ एक अभिभावक जैसे खड़े रहना, उसकी वेदना में संवेदना के साथ भरपूर मदद करना उनकी पहचान है. इसी क्रम में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दर्शन लगाया और इस दौरान उनका पीड़ितों और आत्मीयता का सजीव दर्शन देखने को मिला.

परिजनों को दी सहायता राशि…

बता दें कि बीते दिनों कुवैत में हुए अग्निकांड हादसे में जान गवांने वाले गोरखपुर के दो कामगारों के परिजनों और जम्मू के शिवखोड़ी में आतंकी हमले में घायल श्रद्धालुओं से मिलकर सीएम योगी ने न केवल उनकी पीड़ा पर संवेदना का मरहम लगाया, बल्कि आर्थिक सहायता देकर उन्हें आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

कुवैत अग्निकांड में हुई थी 50 से अधिक लोगों की मौत…

गौरतलब है कि गत दिनों कुवैत में एक बहुमंजिला भवन में आग लगने से करीब चार दर्जन लोगों की मौत हो गई थी. इनमें गोरखपुर के सदर तहसील क्षेत्र के जटेपुर उत्तरी निवासी अंगद गुप्ता और कैम्पियरगंज तहसील क्षेत्र के भम्मौर निवासी जयराम गुप्ता भी शामिल थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदेश मंत्रालय और कुवैत में भारतीय दूतावास से संपर्क कर उनके शव को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था कराई. शनिवार को दोनों मृतकों के शव घर आए और ससम्मान अंतिम संस्कार किया गया.

सीएम ने परिजनों से की मुलाकात

बता दें कि गोरखपुर मंदिर में सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की और ढांढस बंधाते हुए उन्हें आत्मीय संबल प्रदान किया. सीएम ने अंगद गुप्ता की पत्नी रीता देवी और जयराम गुप्ता की पत्नी सुनीता को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक भी प्रदान किया. इस दौरान उन्होंने दोनों परिवारों से कहा कि दुख की इस घड़ी में वह उनके साथ खड़े हैं.

खुशखबरी ! टीम इंडिया को मिला नया कोच, इस नाम पर लगी मुहर…

जम्मू हादसे में भी घायल पीड़ितों से भी की मुलाकात…

सीएम योगी ने जम्मू के शिवखोड़ी में पिछले दिनों आतंकी हमले में घायल गोरखपुर के पुर्दिलपुरनिवासी राजेश, रिकसोना, भैरोपुर निवासी गायत्री और सोनी को भी एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक दिया. रिकसोना की आर्थिक सहायता का चेक उनके पति राजेश ने प्राप्त किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इन सभी घायलों के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली और कहा कि सरकार इलाज में कोई कमी नहीं आने देगी. उल्लेखनीय है कि शिवखोड़ी में हुए आतंकी हमले की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की टीम को घायलों के इलाज और वहां फंसे श्रद्धालुओं को सकुशल उनके घर वापस लाने के लिए लगाया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More