CM येदियुरप्पा, पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने जसवंत सिंह के निधन पर जताया शोक
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा राज्य के उन नेताओं में शामिल रहे, जिन्होंने रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया। येदियुरप्पा ने यहां अपने एक बयान में कहा, “भाजपा के पूर्व दिग्गज और केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के निधन से बेहद दुखी हूं। पार्टी में उनके योगदान और वित्त, रक्षा और विदेश जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों में उनके काम को हमेशा याद रखा जाएगा। शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदना।”
Deeply pained by the passing away of veteran BJP leader & former Union Minister Shri Jaswant Singh ji. His contribution to the party & handling crucial Ministries incl Finance, Defence & External Affairs will be always remembered. My condolences to his family members. Om Shanti🙏
— B.S.Yediyurappa (@BSYBJP) September 27, 2020
पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने लिखा, “पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह उनके परिवार को इस क्षति से उबरने की शक्ति दें।”
I'm deeply saddened to hear about the passing away of former Union Minister Shri. Jaswant Singh. May his soul rest in peace. I pray God to give his family the strength to bear this pain.
— H D Devegowda (@H_D_Devegowda) September 27, 2020
देवेगौड़ा के बेटे और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि वह इस अनुभवी राजनीतिज्ञ की मौत से दुखी हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवदेना व्यक्त करता हूं।”
कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया ने कहा कि वह सिंह के निधन से दुखी हैं और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।
यह भी पढ़ें: JDU में शामिल हुए पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय, CM नीतीश ने दिलाई पार्टी सदस्यता
यह भी पढ़ें: अनुपम श्याम ओझा ने सीएम योगी को लिखा भावुक खत, कहा शुक्रिया
यह भी पढ़ें: एक सिपाही पर 2100 लोगों की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी, दिन-रात करते हैं मेहनत