CM Bhajan Lal Sharma: बीजेपी का बड़ा ऐलान, भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम

0

CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के सीएम के नाम को लेकर बीते कई दिनों से चल रहे सस्पेंस से पर्दा उठाते हुए आज बीजेपी ने बड़ा ऐलान करते हुए राजस्थान के सीएम के नाम का खुलासा किया है, जिसके साथ ही अब राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा होंगे. वही दीया सिंह और प्रेम चंद बैरवा को उपमुख्मंत्री बनाया गया है. आपको बता दें कि, वसुंधरा राजे ने ही भजनलाल शर्मा का नाम का प्रस्ताव दिया था, इस पर ही सभी विधायकों न सहमति दी.

पहले वसुंधरा राजे को सीएम पद का उम्मीदवार का संभावित दावेदार माना जा रहा था, हालांकि, धीरे – धीरे उनका नाम सीएम पद की रेस से बाहर हो गया. लेकिन आज विधायक दल की बैठक से पहले कई सारे नाम पर रेस में चल रहे थे, जिनमें बालकनाथ, दीया कुमारी, अनीता भदेल, कैलाश चौधरी सहित कई दिग्गजों नाम रेस में शामिल थे. लेकिन छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरह चौंका देने वाला फैसला देते हुए बीजेपी ने राजस्थान के सीएम पद के लिए भजनलाल शर्मा के नाम पर मोहर लगा दी.

विधायक दल की बैठक में हुआ बड़ा फैसला

विधायक दल की बैठक में भाजपा के आलाकमान ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया था. आज दोपहर तीनों नेता जयपुर पहुंचे, विधायकों संग बैठक ली. इसके साथ ही आज दोपहर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे से वन टू वन मीटिंग की थी. उधर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राजनाथ सिंह से फोन पर बात की थी. आपको बता दें कि, राजस्थान का रण जीतने के बाद भाजपा के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही थी कि, सीएम किसे चुना जाए. लेकिन सीएम पद की रेस अब थम गई. इस रेस में कई नाम शामिल थे, लेकिन मोहर भजनलाल शर्मा के नाम पर लगी.

48,081 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी को दी थी मात

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान विधान सभा के सदस्य के रूप में जयपुर की सांगानेर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होने कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 वोटों से हराकर जीत हासिल की है. इसके साथ ही सांगानेर से पहली बार विधायक बने है.

जानिये कौन है CM Bhajan Lal Sharma:

चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे में बताया गया है कि, राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले 56 वर्षीय भजन लाल शर्मा और राजनीति शास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट हैं. उनकी देनदारी 35 लाख रुपये है, जबकि उनकी घोषित संपत्ति 1.40 करोड़ रुपये है. 2023 के राज्य चुनावों में, उन्होंने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 वोटों से हराकर सांगानेर सीट जीती. यह उनका पहला चुनाव है. हालांकि, भजन लाल शर्मा चार बार प्रदेश बीजेपी के महामंत्री रहे हैं. लंबे समय से RSS और ABVP भी कर रहे हैं. इसके साथ ही अमित शाह के करीबी माने जाते है शर्मा.

भजनलाल की संपत्ति

राजस्थान के नवनियुक्त सीएम भजन लाल शर्मा की संपत्ति और देनदारी 1.40 करोड़ रुपये है, जो उनका करोड़पति नेटवर्थ बताता है. विधानसभा चुनाव में दिए गए संपत्ति के ब्योरे से संबंधित हलफनामे के अनुसार, राजस्थान के नवनियुक्त सीएम भजन लाल शर्मा की कुल संपत्ति में से 1,15,000 रुपये कैश में हैं, जबकि उनके अकाउंट में लगभग 11 लाख रुपये डिपॉजिट हैं. विभिन्न बैंकों में। 1,80,000 रुपये का तीन तोला सोना इनके पास है. इनके पास 2,83,817 रुपये की दो इंश्योरेंस पॉलिसियां हैं: LIC और HDFC Life.इसके अलावा नए मुख्यमंत्री के नाम पर एक 5 लाख रुपये का टाटा सफारी भी है, जिसकी कीमत पांच लाख रुपये बताई गई है. 35,000 रुपये की टीवीएस विक्टर मोटर साइकिल भी है.

Also Read : MP: सीएम के एलान के बाद सियासी हलचल तेज, शिवराज ने कहा पद की लालसा नहीं

राजस्थान में होंगे दो डिप्टी सीएम 

राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलावा दो उपमुख्मंत्री होंगे. जिस पद के लिए दिया कुमार और डॉ प्रेमचंद बैरवा को चुना गया है. इसके साथ ही  मंगलवार शाम को राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चल रही बहस पर समाप्ति हो गयी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More