होटल में मौत के मंजर पर CM ने जताया दुख, परिजनों को दो लाख मुआवजा
होटल में लगी आग की चपेट में आने से हुई मौतों पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये और घायलों को पचास- पचास हजार रूपये मुआवजा (compensation) देने की घोषणा की है। साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को इस अग्निकांड में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए है।
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने मृतकों के परिजनों को 02-02 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 19, 2018
आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ के चारबाग में दो होटलों में आज सवेरे आग लग गई थी। घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने पांच शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटना में कई लोग गंभीर रूप से झुलसे है। घटना के बाद से होटल प्रबंधन फरार है।
पांच लोगों की हुई मौत
चारबाग रेलवे स्टेशन से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित इस होटेल में लगी आग के कारण कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए। बताया जा रहा है कि अभी भी कई लोग होटेल में फंसे हुए हैं। हादसे के बाद दमकल ने आग बुझाने का काम शुरू करते हुए होटल से कुछ लोगों को रेस्क्यू किया था, जिनमें से पांच ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
दरअसल, लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित होटल विराट इंटरनैशनल में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय होटल के सभी कर्मचारी और यहां ठहरे पर्यटक सो रहे थे।कुछ देर बाद जब आग फैलने लगी तो होटेल के अंदर मौजूद लोगों और आसपास के इलाकों में मौजूद स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हादसा एक तेज धमाके के बाद हुआ था, लेकिन जब तक लोगों को कुछ समझ आता तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)