CM केजरीवाल से मिले इमरान खान
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। कोलकाता से दिल्ली पहुंचे इमरान खान का केजरीवाल ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
मुलाकात के दौरान दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई। केजरीवाल के निमंत्रण पर इमरान खान उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे। दोनों ने इस मुलाकात के दौरान अपने-अपने राजीतिक अनुभवों को साझा किया।
इस मुलाकात के बाद खान ने संवाददाताओं से कहा कि ‘हमने अपने क्षेत्रों (खबर पख्तूनख्वाह) और दिल्ली में शासन के अपने अनुभवों के बारे में बातचीत की। दरअसल, पाकिस्तान के खबर पख्तूनख्वाह में इमरान खान की पार्टी की सरकार है।
इमरान खान ने कहा कि केजरीवाल का अनुभव उनसे काफी मिलता-जुलता है। हमारी पार्टियों तहरीक-ए-इंसाफ का गठन पुराने ढर्रे वाले राजनीतिक दलों के खिलाफ हुआ तो केजरीवाल की पार्टी का उदय भ्रष्टाचार के खिलाफ।
केजरीवाल से मुलाकात के बाद उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री को अपने क्षेत्र खबर पख्तूनख्वाह का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया और केजरीवाल ने उनके इस निमंत्रण को स्वीकार भी कर लिया है।
Met Imran Khan and we shared our experiences in politics. Both challenging status quo in respective countries pic.twitter.com/XsFuT8AYjD
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 20, 2016
बाद में केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘इमरान खान से मुलाकात की और राजनीति में अपने अनुभवों को साझा किया। दोनों अपने देशों में पुराने ढर्रे की राजनीति को चुनौती दे रहे हैं।’