हिमाचल के तीन स्थानों पर फटे बादल, भीषण तबाही में दर्जनों लोग लापता …

0

देशभर में भीषण बारिश से बाढ़, भूस्खलन की खबरों के बीच हिमाचल प्रदेश के एक साथ तीन जिलों में बादल फटने से भीषण तबाही की खबर सामने आ रही है. इसमें कुल्लू, मंडी और रामपुर जनपद में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. मंडी की चौहारघाटी में भारी बारिश के बाद पहाड़ी गिरने से एक घर मलबे में समा गया है. इस तबाही में दो परिवारों के छह से अधिक लोगों के लापता होने की जानकारी मिल रही है. वहीं एक का व्यक्ति का शव बरामद हुआ है जबकि 36 लोग लापता बताए जा रहे हैं. इस घटना में कई घरों को काफी नुकसान हुआ है.

हादसे के बाद जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमों को राहत और बचाव कार्य के लिए भेजा गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्गम क्षेत्र है इसलिए प्रशासन को पंचायत प्रतिनिधियों और टिक्कन उपतहसील के अधिकारियों से संपर्क करना मुश्किल हो रहा है. मोबाइल फोन सेवा बाधित है, जिसकी वजह से किसी का एक दूसरे से संपर्क नहीं हो पा रहा है. वहीं हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड इलाके में भी बादल फटने से 19 लोग लापता हैं. इसके साथ ही एसडीआरएफ की को भी रवाना किया गया है, यह सूचना शिमला के डिप्टी कमिश्नर (DC) अनुपम कश्यप द्वारा दी गयी है.

मदद में जुटी वायुसेना

बादल फटने से हुई तबाही के बाद चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासन ने वायुसेना की मदद ली है. वहीं बुधवार की रात तकरीबन 12 बजे तेज बारिश के बीच राजवन गांव में तेज धमाका हुआ. देखते ही चारों ओर पानी ही पानी हो गया. लोगों को कुछ समझने से पहले ही पानी सब कुछ बहाकर ले गया. वहीं सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह से सक्रिय हो गया. बादल फटने की घटना, मौसम विभाग की चेतावनी और संपर्क मार्गों के बंद होने के कारण पद्धर उपमंडल के शिक्षण संस्थानों में आज छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है.

भारी तबाही की आशंका

मलाणा में दो जलविद्युत परियोजनाएं हैं, जिनसे काफी दूर बादल फटा है. इसके चलते जलविद्युत परियोजना के सभी गेट खोल दिए गए हैं. इससे मलाणा से नीचे आने वाले स्थानों पर भारी तबाही की आशंका है.

डिप्टी कमिश्नर अनुपम कश्यप ने दी ये जानकारी

बादल फटने की घटना के बाद शिमला के डिप्टी कमिश्नर अनुपम कश्यप ने अपने बयान में कहा है कि, ”रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड इलाके में बादल फटने के बाद 19 लोग लापता हैं. घटना की सूचना मिलते ही ही NDRF की टीम, पुलिस, रेस्क्यू दल घटना स्थल के रवाना हो चुकी है. उन्होंने कहा कि, प्राप्त सूचना के मुताबिक बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र से 19 लोगों के लापता होने की जानकारी है. राहत कार्य तुरंत आरंभ कर दिया है. वहीं ITBP, स्पेशल होम गार्ड की टुकड़ी भी रेस्क्यू दल में शामिल किया गया है. रेस्क्यू कार्यों में सारी टीमें एक जुट होकर कार्य कर रही है.”

Also Read: वाराणसीः योगी सरकार प्रतियोगी छात्रों के लिए अभिभावक के तौर पर है खड़ी… 

मौसम विभाग ने दी थी ये जानकारी

गौरतलब है कि, बीते सोमवार को मौसम विभाग ने कहा था कि हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की गतिविधि आने वाले दिनों में बाढ़ की आशंका है. वहीं अगले चार से पांच दिनों में मॉनसून की बढ़ती गतिविधि से व्यापक रूप से मध्यम वर्षा होगी, कभी-कभी गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. हिमाचल से सटे उत्तराखंड में भारी बारिश से पांच लोग मारे गए और दो अन्य लापता हैं. यहां भी कभी-कभी गरज से बारिश हो सकती है या बिजली गिर सकती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More