Kashi में चला स्वच्छता अभियान, अफसरों और कर्मचारियों ने किया श्रमदान

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह तक चलता रहेगा अभियान

0

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहरवासियों में उत्साह का माहौल है. वहीं इसको लेकर पीएम मोदी ने साफ-सफाई रखने का भी आह्वान किया है. 14 से 22 जनवरी तक पीएम के संसदीय क्षेत्र काशी में रविवार से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया. केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय, कमिश्नर कौशलराज शर्मा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, डीएम एस राजलिंगम, महापौर समेत सभी थानों के थाना प्रभारी, डीसीपी, एसपी भी जगह-जगह झाड़ू लगाकर अभियान के भागीदार बने.

मार्कंडेय महादेव पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय

केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडे ने मारकंडेय महादेव मंदिर में सफाई अभियान का शुभारम्भ किया. मंदिर की धुलाई के साथ सड़क पर झाड़ू लगाकर सफाई के प्रति लोगों को संदेश दिया. इस मौके पर उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधा. कहाकि ममता बनर्जी की सरकार भ्रष्ट सरकार है. राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा भले ही निकाल ले फिर भी हमारी सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

Also Read : Cm Yogi ने अयोध्या में झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

कमिश्नर ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश  

भारतेंदु हरिश्चन्द्र उद्यान (कंपनी बाग) में स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने मंदाकिनी कुंड के आसपास सफाई की. इस दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि वैसे तो हम लोग रोज साफ-सफाई करते हैं, लेकिन पूरे प्रदेश में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत आयोजित यह सफाई अभियान बेहद खास है. हम सभी को इसमें हिस्सा लेना चाहिए. मंडलायुक्त के बेटे अथर्व ने भी झाड़ू लगाकर अभियान में हिस्सा लिया.

डीएम ने दशाश्वमेध घाट पर लगाया झाड़ू

जिलाधिकारी एस राजलिंगम रविवार की सुबह दशाश्वमेध क्षेत्र में पहुंचे. उन्होंने घाट व चितरंजन पार्क में रैनबसेरे का निरीक्षण किया. इसके बाद घाट पर स्वच्छता अभियान में भागीदारी की. उन्होंने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 22 जनवरी तक शहर में स्वच्छता अभियान चलता रहेगा. इसके लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिला प्रशासन की ओर से मंदिरों में भी इंतजाम कराए जा रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मंदिरों में हवन-पूजन व भजन का आयोजन होगा.

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में हुई विशेष सफाई

अभियान के तहत श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में भी सफाई अभियान चलाया गया. मंदिर के आसपास सफाई और पोछा लगाया गया. इसके अलावा मंदिर चौक, धाम के प्रवेश द्वार से लेकर बांसफाटक तक सफाई की गई. कार्यक्रम में मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, मंदिर के ट्रस्टी बृजभूषण ओझा, पंडित वेंकट रमन घनपाठी सहित कर्मचारी शामिल रहे।

मेयर ने बीएचयू में की सफाई

महापौर अशोक तिवारी ने बीएचयू के कुलगुरु व कुलसचिव के साथ विश्वनाथ मंदिर परिसर में झाड़ू लगाया. उन्होंने काशीवासियों से भी अपील किया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 22 जनवरी तक चलने वाले अभियान में सहभागी बनें. काशी को स्वच्छ और सुंदर बनाएं.

पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों ने थानों में किया श्रमदान 

डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, चितईपुर, सिंधोरा थानों के प्रभारियों समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने सुबह झाड़ू लगाकर सफाई की। इसके अलावा इंस्पेक्टर फूलपुर संजय कुमार मिश्रा व सहयोगियों ने, थाना कपसेठी परिसर में एसीपी राजातालाब व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने श्रमदान किया. सिंधोरा थाना परिसर में संयुक्त पुलिस आयुक्त डा. के. एजिलरसन, डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह, एसीपी पिंडरा, एसीपी राजा तालाब ने श्रमदान किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More