काशी में महास्वच्छता अभियान, गार्बेज फ्री होगा शहर, कूड़ा फेंकने वालों पर कड़ी नजर
वाराणसी नगर निगम आज से शहर में 75 घंटे का महास्वच्छता अभियान शुरू कर रहा है। नगर निगम के नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि ये स्वच्छता अभियान एक दिसंबर से शुरू होकर 3 दिसंबर तक चलेगा। इसके तहत शहर को गार्बेज फ्री किया जाएगा और सभी उपाय किए जाएंगे।
वाराणसी शहर में लगे कैमरों की वजह से कूड़ा फेकने वालों पर नजर राखी जाएगी। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर में सेल्फी प्वाइंट लगाए गए हैं।
इस दौरान फोटो और मैसेज शेयर करने वालों को चुनकर उन्हें पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसकी कार्ययोजना जल्द प्रस्तुत की जाएगी। स्वच्छता को बरक़रार रखने के लिए स्कूल के बच्चों की मदद ली जाएगी। आदर्श क्षेत्र विकसित किया जाएगा जिससे बहार से आने वाले पर्यटकों के समक्ष शहर की एक अच्छी छवि जा सके। अभिवान के दौरान जुर्माने की कार्रवाई शुरू करेंगे। इस दौरान पहले नोटिस देंगे उसके बाद ₹500 से लेकर एक लाख तक का जुर्माना लगाएंगे। साथ ही मेडिकल वेस्ट फेंकने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।गंदगी से जुड़ी कोई भी शिकायत नगर निगम के टोल फ्री नंबर 1533 पर कर सकते हैं।