दिल्ली में बही छह वर्षों बाद स्वच्छ हवा, AQI 53 पर पहुंचा

0

नई दिल्ली: दिल्ली में हो रही बारिश ने अब यहां की हवा को साफ़ कर दिया है. केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल CAQM के अनुसार, दिल्ली में 2018 से 2024 के 1 जनवरी से 8 अगस्त के बीच गुरुवार को सबसे अच्छा एक्यूआई दर्ज किया गया, जो 53 रहा. इसके चलते इसने पिछले 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 4 बजे 53 की रीडिंग के साथ ‘संतोषजनक’ श्रेणी में दर्ज किया गया.

AQI की श्रेणियां…

बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक AQI को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 तक बहुत ख़राब और 401 से 500 के बीच गंभीर मानी जाती है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने किया ट्वीट…

बता दें कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता को लेकर ‘X’ पर एक पोस्ट किया है जिसमें केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शाम 4 बजे दिल्ली में अब तक की सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता दर्ज की गई है. दिल्ली में कल शाम 4 बजे 53 AQI, 2018 से 2024 की अवधि में 1 जनवरी से 8 अगस्त तक किसी भी दिन के लिए सबसे स्वच्छ वायु गुणवत्ता को चिह्नित करती है.

एक्स पर पोस्ट में लिखा है: “2018-2024 की अवधि (कोविड-19 प्रभावित 2020 को छोड़कर) के लिए 1 जनवरी – 8 अगस्त के दौरान किसी भी दिन दिल्ली का अब तक का सबसे कम दैनिक औसत AQI 53 पर दर्ज किया गया था.”

क्या है वजह? 

पिछले कई सालों ने दिल्ली की हवा हमेशा खतरे के निशान से ऊपर रहती थी. ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि अचानक राजधानी की हवा इतनी साफ कैसे हो गई. दरअसल मानसून की एंट्री के बाद दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश देखने को मिल रही है, जिसके कारण हवा की स्थिति में सुधार आया है.

गुरुवार हुई बारिश से मिली राहत…

बता दें कि कल दिल्ली में हुई बारिश से लोगों को राहत मिली. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिन का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य है. न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.5 डिग्री कम है. हालांकि, बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव और पेड़ उखड़ने की समस्याएं हुईं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. दिल्ली नगर निगम (MCD) को जलभराव से संबंधित 18 और पेड़ उखड़ने की 16 शिकायतें मिलीं.

ALSO READ : AAP को बड़ी राहत ! सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को दी जमानत

IMD ने जारी की बारिश की संभावना…

IMD के अनुसार, शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 1 जून से 1 अगस्त के बीच दिल्ली में कुल 554.6 मिमी बारिश हुई है, जिसमें 28 जून को 228.1 मिमी और 1 अगस्त को 107.6 मिमी बारिश शामिल है. 28 जून को मानसून के आगमन के दिन 228.1 मिमी बारिश हुई, जो पिछले 88 वर्षों में जून में सबसे अधिक है.

ALSO READ: वाराणसी नगर निगम द्वारा कर वसूली एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More