वाराणसी के यूपी कालेज में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस और छात्रों में नोकझोंक, तनाव के मद्देनजर पुलिस बल तैनात
वक्फ बोर्ड द्वारा वाराणसी के उदयप्रताप कालेज को नोटिस को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले बडी संख्या में छात्रों ने फिर से यूपी कॉलेज के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे कोलज परिसर और आसपास का माहौल तनावपूर्ण हो गया. छात्र भगवा झंडे के साथ सड़क पर उतरे और “जय श्रीराम” के नारे लगाने लगे. इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई. यूपी कॉलेज को वक्फ बोर्ड द्वारा नोटिस मिलने के बाद यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. हालांकि वक्फ बोर्ड ने इस मसले पर अपना पक्ष साफ करते हुए कहा था कि नोटिस को रद किया जा चुका है. इसके बावजूद छात्रों का विरोध जारी है.
कालेज पुलिस छावनी में तब्दील
जुमे की नमाज के दौरान यूपी कॉलेज पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. एक ओर जहां बड़ी संख्या में छात्र भगवा झंडे के साथ कॉलेज के मुख्य द्वार पर जुटे, वहीं दूसरी ओर पुलिस ने उन्हें प्रवेश करने से रोकने के लिए कड़ी बैरिकेडिंग की. इस बीच छात्रों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई, और छात्र बैरिकेडिंग तोड़ते हुए कॉलेज परिसर में घुस गए. इसके बाद उन्होंने परिसर के भीतर भी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस ने छात्रों को मुख्य द्वार से हटाने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की थी और उन्हें तीन तरफ से घेर लिया था. इस दौरान स्थानीय इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) भी स्थिति पर नजर बनाए हुए थी, जबकि सोशल मीडिया पर घटनाक्रम की लगातार निगरानी की जा रही थी.
Also Read: वाराणसी एयरपोर्ट पर अमेरिकी नागरिक के पास से सेटेलाइट फोन बरामद, पूछताछ के बाद हिदायत देकर छोड़ा
छात्रों को पुलिस ने मुख्य द्वार से हटाया
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए छात्रों को मुख्य द्वार से हटाया और परिसर के भीतर केवल उन्हीं छात्रों को प्रवेश दिया जिनकी परीक्षा थी. अन्य किसी बाहरी व्यक्ति को कॉलेज परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं थी. पुलिस और स्था नीय खुफिया इकाई के अतिरिक्त सुरक्षा बल के बावजूद स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. सोशल मीडिया पर अफवाहों और भड़काऊ पोस्ट पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि माहौल और ना बिगड़े. पुलिस प्रशासन कालेज के लागों से संपर्क बनाए हुए हैं.