दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2021 दूसरे चरण में पहली बार मुकाबला होगा। दिल्ली कैपिटल्स को पहले चरण के फॉर्म को बरकारार रखना होगा। दिल्ली कैपिटल्स ने आठ मैचों में 12 अंको के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। दूसरी ओर, हैदराबाद अपने खराब प्रदर्शन को भुलाकर नए सिरे से दूसरे चरण में अपने अभियान की शुरुआत करने की कोशिश करेगी। हैदराबाद सात मैचों में दो अंक लेकर अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर है।
दिल्ली और हैदराबाद आमने-सामने:
मौजूदा सीजन में दिल्ली और हैदराबाद के बीच एक बार मुकाबला हुआ है। जिसमें दिल्ली ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी। दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में हैदराबाद ने 7 विकेट गंवाकर इतने ही रन बनाए थे। ऐसे में रोमांचक मैच का निर्णय सुपर ओवर हुआ था। वहीं, आईपीएल में दोनों टीमों के बीच कुल मुकाबलों की बात करें तो अभी तक दोनों के बीच 19 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें हैदराबाद ने 11 तो दिल्ली ने 8 मैच जीते। दिल्ली और हैदराबाद के बीच यूएई में चार बार मुकाबला हुआ है, जिसमें एसआरएच ने तीन और डीसी को एक मैच में जीत मिली।
दोनों की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बदलाव:
दिल्ली की टीम में श्रेयस अय्यर चोट से उबरने के बाद वापसी कर चुके हैं। ऐसे में उनका खेलना तय है। स्टीव स्मिथ और हेटमायर के चयन पर फैंस की निगाहें होगी। वही हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने दूसरे चरण से अपना नाम वापस ले लिया था। ऐसे में उनकी जगह जेसन रॉय को हैदराबाद उतार सकती है। डेविड वॉर्नर कप्तानी से हटाए जाने के बाद पहले चरण के आखिरी मैच में नहीं खेले थे। वॉर्नर की अंतिम एकादश में वापसी की पूरी संभावना है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11:
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वार्नर/जेसन रॉय, केदार जाधव/ अब्दुल समद, मनीष पांडे, ऋद्धिमान साहा, राशिद खान, विजय शंकर, मोहम्मद नबी/जे सूचित, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा।
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर/स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, अवेश खान/उमेश यादव।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली RCB की कप्तानी से देंगे इस्तीफा, बोले- आखिरी मैच तक बैंगलोर से खेलूंगा
यह भी पढ़ें: IPL 2021: आईपीएल के दुसरे चरण में रोहित, कोहली और धोनी के टीम के सामने ये होगी बड़ी समस्या…
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)