वाराणसी में निर्वाध बिजली आपूर्ति के दावे ध्वस्त, व्यापारी और आम लोग त्रस्त
गोदौलिया दशश्वमेध क्षेत्र के व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
शासन और प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद वाराणसी में निर्वाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था ध्वस्त है. जबर्दस्त बिजली कटौती से आम जनता और व्यापारी त्रस्त हैं. मंगलवार को गोदौलिया और दशाश्वमेध क्षेत्र में बिजली कटौती के खिलाफ व्यापारियों ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. उधर, लोहता क्षेत्र के कोटवां में ट्रांसफार्मर जलने से विद्युत आपूर्ति बाधित है. जबकि सोमवार को गिलट बाजार, पत्रकारपुरम कालोनी और आसपास में जबर्दस्त बिजली कटौती से लोग परेशान रहे. दिन में भी रह-रहकर कटौती का सिलसिला जारी रहा.
Also Read: वाराणसी: चोरों के लिए सबसे मुफीद बना शिवपुर थाना क्षेत्र, एक हफ्ते में पांचवीं चोरी
दशाश्वमेध क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा विगत महीनों से लगातार बिजली कटौती से परेशान होकर मंगलवार को गोदौलिया से दशाश्वमेध क्षेत्र में जुलूस निकालकर विरोध दर्ज कराया गया. व्यापारियों ने कहाकि दशाश्वमेध क्षेत्र पूर्वांचल एवं वाराणसी का प्रमुख व्यापारिक केंद्र है. यहां लाखों तीर्थयात्रियों एवं व्यापारियों का आना जाना रहता है.
व्यापार हो रहा प्रभावित, नही बंद हुई कटौती तो बंद करेंगे बाजार
उन्होंने कहाकि बिजली कटौती से क्षेत्र का व्यापार बहुत ज्यादा प्रभावित हो रहा है. सायंकाल एवं रात्रि में कटौती से तीर्थयात्रियों के साथ चेन स्नैचिंग एवं पाकेटमारी भी हो रही है. व्यापारियों ने बिजली विभाग को आगाह करते हुए कहाकि यदि बिजली कटौती नहीं रोकी गई तो मजबूर होकर दशाश्वमेध बाजार को बंद कराया जायेगा. विरोध प्रदर्शन में नारायण खेमका, अशोक जायसवाल, सुरेश तुलस्यान, दीपक वासवानी, सुशील मोहनानी, जयकिशन खत्री, अनिल सेठ, अन्नू मन्नु जेसवानी, प्रेम पेशवानी, विनय यादव, महेश पोद्दार, श्याम साहू, कन्हैया टेकचंदानी, दीपक चंदानी, संतोष यादव, हिमांशु खानचदानी, सुमित खान चंदानी, कमल कलवानी, नितेश नर्सिंघानी, हिमांशु खान चंदानी आदि रहे.
Also Read: वाराणसी में डंप किए जा रहे कूड़े से जीना दुश्वार, सड़क पर उतरे लोग
कोटवां में जला ट्रांसफार्मर आधे गांव की आपूर्ति ठप
उधर, वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के कोटवां कोटवां में जला ट्रांसफार्मर नही बदले जाने से ग्रामीणों में अक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि कोटवा में लगा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर सोमवार की दोपहर जल गया. इससे न तो ठीक किया गया और नहीं बदला जा सका. इससे ग्रामीणों को इस गर्मी में काफी परेशानी हो रही है. दिन ढलते ही गांव में अंधेरा छा जाता है. बिजली चालित उपकरण शोभा की वस्तु बन गए हैं. कोटवा गांव के प्रधान रिजवान ने बताया कि शिकायत के बाद भी बिजली विभाग ट्रांसफार्मर को बदलने की जहमत नहीं उठा रहा है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश गहराने लगा है. कोटवा डिहवा नई बस्ती के आधे गांव की आपूर्ति बाधित हो गई. कारोबार ठप हो गये हैं. प्रधान रिजवान ने कहा कि ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड हो गया है. इसके कारण ट्रांसफार्मर बार-बार जल जा रहा है. अधिक लोड के अनुसार और अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाए जाने की आवश्यकता है.