जब युवक को थप्पड़ जड़ने के बाद जान बचाकर भागीं सीओ साहिबा और भीड़ ने…
अंबेडकरनगर जिले के महरुआ थाना इलाके में हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन (protest) कर रहे थे
अंबेडकरनगर जिले के महरुआ थाना इलाके में हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन (protest) कर रहे थे. परिजनों ने रास्ता जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. प्रदर्शन और रास्ता जाम होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं सीओ भीटी रुक्मणी वर्मा ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद भीड़ उग्र हो गई और किसी तरह से सीओ को वहां से बचकर वापस जाना पड़ा.
हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे परिजन
बता दें कि, पिछले हफ्ते शनिवार की रात बाबा बाजार में रहने वाले परमेश की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में मृतक का बेटा और भाई भी घायल हो गए थे. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
सीओ ने युवक को जड़ा थप्पड़
घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन प्रदर्शन (protest) कर रहे थे. परिजनों ने महरुआ बाजार पहुंचकर अकबरपुर-सुलतानपुर मार्ग को बंद कर दिया. जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो सीओ भीटी रुक्मणी वर्मा मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन (protest) कर रहे परिजनों को समझाने की कोशिश की. लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं हो रहे थे. तभी अचानक से सीओ ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया.
गुस्साई भीड़ से बचकर भागीं सीओ रुक्मणी वर्मा
युवक को थप्पड़ मारने के बाद भीड़ ने सीओ को घेर लिया. लेकिन उनके गार्ड और एक अन्य सिपाही ने किसी तरह से सीओ रुक्मणी वर्मा को भीड़ से बचाकर बाहर निकाला और वापस लौट गए.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)