चित्रकूट: अनुज हनुमत बने प्रेस क्लब आफ यूपी के जिलाध्यक्ष …
चित्रकूट: धर्मनगरी चित्रकूट के युवा पत्रकार यूथ आइकॉन अनुज हनुमंत को प्रेस क्लब आफ यूपी का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. चित्रकूट के मानिकपुर तहसील अंतर्गत शिवनगर के निवासी अनुज हनुमत पाठा क्षेत्र के शिक्षाविद शंकर प्रसाद द्विवेदी के पुत्र हैं. मौजूदा समय में अनुज हनुमत इलेक्ट्रानिक मीडिया चैनल में कार्यरत हैं. युवा पत्रकार अनुज हनुमत को पत्रकारिता के अच्छे अनुभव के मद्देनजर प्रेस क्लब ऑफ यू.पी. के प्रदेश अध्यक्ष मोहित श्रीवास्तव और प्रदेश महामंत्री मेराजुद्दीन की संतुति पर जनपद चित्रकूट जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपते हुए मनोनीत किया गया है.
प्रेस क्लब आफ यूपी के बुंदेलखंड प्रभारी इरफान पठान ने कहा अनुज हनुमत चित्रकूट जनपद के जुझारू और जाबांज पत्रकार हैं. हमेशा आशा ही नहीं वरन विश्वास है की वह संगठन को मजबूत करने का सतत प्रयास करेंगे और पत्रकारों के हितों की सुरक्षा का कार्य करेंगे . इस जानकारी के सामने आते ही जनपद चित्रकूट सहित आस पास के जिलों से अनुज हनुमत को बधाई देने वालों का तांता लग गया. चित्रकूट के वरिष्ठ पत्रकार राजेश्वर सिंह , विकास श्रीवास्तव , शंकर यादव , सनत उपाध्याय , सुधीर मिश्रा , रोहित शुक्ला , अभिनव त्रिपाठी ,प्रकाश ओझा, प्रमोद त्रिपाठी, नीलकमल शुक्ला , राकेश , विकास , पंकज मिश्रा , शिवप्रकाश पांडेय , अभिमन्यु सिंह , अवध बिहारी मौर्य , अन्नू मिश्र , हरिनारायण पांडेय , राजकमल , आकाश मिश्र , आशीष द्विवेदी ने खुशी जताई है.
कौन हैं युवा पत्रकार अनुज हनुमत ?
अनुज हनुमत बुन्देलखण्ड के जाबांज एवं तेजतर्रार पत्रकार हैं, श्री हनुमत धर्मनगरी चित्रकूट के पाठा इलाके के निवासी हैं. पूरब के आक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र रहे अनुज हनुमत पिछले पांच वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हैं. इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया से सम्बंधित कई बड़े ब्रांड के साथ अनुज हनुमत काम कर चुके हैं. मौजूदा समय मे अनुज हनुमत राष्ट्रीय चैनल में जिला संवाददाता के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं और इसके साथ ही बुन्देखण्ड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी लगातार सक्रिय हैं.
Also Read: दैनिक जागरण झांसी के निदेशक यशोवर्धन गुप्त निधन…
वर्ष 2020 में इन्हें लखनऊ में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल में चित्रकूट से “यूथ आइकॉन” का अवार्ड भी मिल चुका है. महात्मा गांधी और गणेश शंकर विद्यार्थी को अपना आदर्श मानने वाले हनुमत की ग्रामीण पत्रकारिता पर अच्छी पकड़ है. इसके साथ ही देश के मिनी चम्बल कहे जाने वाले चित्रकूट के पाठा इलाके में जाबांज पत्रकारिता कर डकैतों को समाप्त करने में पुलिस की मदद की. मौजूदा समय में हनुमत पत्रकारिता के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी सहयोग कर रहे हैं. कोरोना संकटकाल के दूसरे फेज में उनके नेतृत्व में संस्थान ने चित्रकूट के लगभग 15000 हजार आदिवासी परिवारों को मुफ्त राशन सामग्री उपलब्ध कराई. इसके साथ ही उन्होंने संस्थान द्वारा पत्रकार साथियों को भी किट उपलब्ध कराई थी.