प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म ‘मंदिर वहीं बनेगा’ की आ गई रिलीज डेट
भोजपुरी एक्टर प्रदीप पांडे चिंटू की आने वाली फिल्म ‘मंदिर वहीं बनेगा’ की रिलीजिंग डेट आ गई है। मंदिर वही बनेगा फिल्म दर्शकों के बीच 8 फरवरी को रिलीज हो जाएगी। एक्शन राजनीति और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म को दर्शक पंसद करेंगे।
जैसा की फिल्म के टाइटल से ही अंदाजा लगाया जा सकता है मंदिर मुद्दे पर होगी और भरपूर राजनीति और एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म के डायरेक्टर प्रवीण कुमार गडु्री है।
जबकि प्रोडूसर चंदन बंसल और महेश उपाध्याय है। जबकि प्रदीप पांडे के विपरीत निधि झा होंगी।
सामर्थ चर्तेुवेदी, सुशील सिंह सहयोगी कलाकार ही भूमिका में नजर आएंगे। कलाकारों ने बताया कि फिल्म में भारी भरकम डॉयलॉग दर्शकों को सिनेमा तक खींचे चले आने को मजबूर कर देगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)