21 जून को भारत में बड़ा साइबर अटैक! चीनी हैकर्स के निशाने पर 20 लाख यूजर्स

0

भारत और चीन के बीच बढ़ते विवाद के बीच बड़ी खबर सामने आ रही हैं कि अब चीनी हैकर्स 21 जून यानी कल भारत पर साइबर अटैक कर सकते हैं।

बता दें कि साइबर इंटेलिजेंस फर्म साइफर्मा (Cyfirma) ने चेतावनी दी है कि कई सरकारी एजेंसियों, मीडिया हाउसों, फार्मा कंपनियों, टेलीकॉम ऑपरेटरों पर चीनी हैकर्स साइबर अटैक कर सकते है और भारत की एक बड़ी टायर कंपनी को भी अपना निशाना बना सकते हैं।

दरअसल, करीब 10 दिन पहले मंदारिन और कैंटोनीज में चीनी हैकर्स ने डार्क वेब पर बात करना शुरू की थी, जिसमें भारत को सबक सिखाने के बारे में कहा गया है, विशेष रूप से चीन की आलोचना कर रहे मीडिया हाउस का जिक्र किया गया है।

हैकर्स के निशाने पर भारत के मीडिया हाउस और टेलीकॉम ऑपरेटर्स

साइफर्मा के चेयरमैन और सीईओ कुमार रितेश के मुताबिक, “चीनी हैकर्स बातचीत के दौरान कई भारतीय कंपनियों, मीडिया हाउस, टेलीकॉम ऑपरेटर्स और एक बड़ी टायर कंपनी के नाम थे। जब हमने इन लिस्ट को प्रकाशित करने वाले हैंडल को उनके सोर्स में वापस भेजना शुरू कर दिया, तो हमने पाया कि वे पॉपुलर हैकिंग ग्रुप गोथिक पांडा और स्टोन पांडा से संबंधित हैं।”

साइफर्मा ने कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In), साइबर हमले के लिए भारत की नोडल एजेंसी और कुछ ऐसी कंपनियों को सूचित किया है, जिनके नाम सूची में थे। साइफर्मा के अनुसार, सूची में MRF टायर्स, एयरटेल, सिप्ला, रिलायंस जियो, BSNL, सन-फार्मास्युटिकल, हिंदुस्तान टाइम्स, टाइम्स ऑफ इंडिया और रिपब्लिक टीवी के नाम शामिल थे।

साइबर अटैक में सक्रिय है ग्रुप

कुमार रितेश ने कहा कि “इन दोनों हैकर ग्रुप का चीन में सरकारी एजेंसियों और प्रतिस्पर्धी कंपनियों के खिलाफ साइबर हमले शुरू करने का इतिहास रहा है।” पिछले 10 सालों से अधिक समय से गोथिक पांडा अमेरिका और हांगकांग में बड़े पैमाने पर साइबर अटैक करने में सक्रिय रहा है।

3 लाख से ज्यादा हैकर्स चीन में मौजूद

जानकारों के अनुमान के मुताबिक, चीन की हैकर कम्युनिटी में 3 लाख से भी ज्यादा लोग काम करते हैं। इनमें से 93 फीसदी चीनी सेना चाइनीज रिबल्किन आर्मी के लिए काम करते हैं। इनकी पूरी फंडिंग चीनी सरकार करती है। अमेरिका, जापान, साउथ कोरिया, भारत और साउथ ईस्ट एशिया के देशों में ये हैकर्स लगातार हैकिंग करते रहते हैं।

बता दें कि इस साल भारत अपनी नई साइबर सिक्योरिटी गाइडलाइन लाने वाला है। इस सरकार में पहली बार साइबर सिक्योरिटी चीफ के तौर पर डॉ. गुलशन राय की नियुक्ति हुई थी। इनके रिटायर होने के बाद अब भारत ने कई साइबर सिक्योरिटी को लेकर कई एजेंसियों के बीच तालमेल बिठाने के लिए लेफ्टिनेंट जनरल राजेश पंत (रिटायर्ड) को नेशनल साइबर सिक्योरिटी कोऑरडिनेटर बनाया है।

यह भी पढ़ें : सूर्य ग्रहण : मेष, सिंह, कन्या एवं मकर राशि वालों की चमकेगी किस्मत

यह भी पढ़ें: सिपाही ने पत्नी को गोली मारकर खुद भी की आत्महत्या, महकमे में मचा हड़कंप

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More