भारत ने ठुकराई चीन की पेशकश
कश्मीर विवाद (Kashmir case) पर मध्यस्थता की चीन की पेशकश पर बिफरते हुए भारत ने गुरुवार को कश्मीर मामले में किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से इनकार कर दिया। भारत का कहना है कि वह पाकिस्तान मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए तैयार है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने यहां साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हमारा पक्ष बिल्कुल स्पष्ट है। आप जानते ही हैं कि इस विवाद का मुख्य मुद्दा एक खास देश द्वारा सीमा-पार आतकंवाद को बढ़ावा दिया जाना है, जिसकी वजह से देश, क्षेत्र और पूरी दुनिया को खतरा है।
Also Read : जाने, क्यों नहीं दिया तेजस्वी ने इस्तीफा?
बागले ने कहा कि हम कश्मीर मुद्दे पर द्विपक्षीय रुपरेखा के तहत पाकिस्तान के साथ बातचीत को तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बुधवार को चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि चीन, कश्मीर मसले पर भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध सुधारने के लिए रचनात्मक भूमिका निभाने को तैयार है।
जम्मू एवं कश्मीर में सोमवार को अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रतिक्रिया में चीन ने कहा था कि कश्मीर की परिस्थितियों ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है।बागले ने चीन की इन्हीं टिप्पणियों को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में ये बातें कहीं।
Also Read : तीज पर दिखना है सुन्दर तो अपनाएं ये तरीके…
बागले ने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ कश्मीर पर बात करने के लिए तैयार हैं, लेकिन किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता हमें स्वीकार नहीं है”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)