देश के भविष्य स्कूलों में लगा रहे झाड़ू
आज से स्कूलों का नए सत्र की शुरूआत हो गई।सत्र के पहले दिन ही सरकारी स्कूलों की पोल खुल गई है। यूपी के छावनी मडियांव के स्कूल में बच्चों के हाथों में पेन पेंसिल की जगह झाडू थमा दी गई। स्कूल में पढ़ाई (studying) की जगह बच्चों से साफ सफाई कराई जा रही है।
दरअसल, यूपी की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव के हरिश्चन्द्र वार्ड के प्राथमिक स्कूल का आलम तो ये है कि यहां स्कूल की साफ सफाई का जिम्मा बच्चों के जिम्मे है।
स्कूल के बच्चों के हाथों से पेन पेंसिल छीनकर उनसे स्कूल स्कूलों की गंदगी साफ करवाई जा रही है।
Also Read : सर्व शिक्षा अभियान के बहाने पार्टी का प्रचार
जिन बच्चों को देश का भविष्य कहा जाता है उनसे स्कूलों की सफाई करवाने की ये तस्वीरें शर्मिंदा करने वाली हैं। जिन बच्चों के हाथों में कलम दवात और किताबें होनी चाहिए उनके हाथों में झाड़ू चमक रहे हैं। अगर इसी तरह से बच्चों से स्कूलों के काम करवाए जाएंगे तो ये पढ़ेंगे कब?
बच्चों को पढ़ाई की बजाय साफ सफाई कराई जा रही है
आपको बता दे आज प्रदेश सरकार की तरफ से यूपी के सभी प्राथमिक स्कूलों में किताबों और बैगों का वितरण किया गया है। शायद सरकार को ये नही पता उनकी नाक के नीचे स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई की बजाय साफ सफाई कराई जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)