बंदूक से खेलते समय गोली लगने से घायल बालक की मौत
लाइसेंसी बंदूक से खेलते समय गोली चलने से घायल 10 वर्षीय बालक की मौत
वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर में गुरुवार को पिता की लाइसेंसी बंदूक से खेलते समय गोली चलने से घायल 10 वर्षीय बालक की गुरुवार की देर रात इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गयी. घटना के बाद से बच्चे के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. उसकी मां का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.
जानकारी के अनुसार गाजीपुर के मूल निवासी प्रफुल्ल सिंह चांदपुर स्थित एक मकान में किराए पर दो बेटों प्रखर, शिवा और पत्नी निशा सिंह के संग पिछले 10 वर्ष से रहकर बैंक ऑफ बड़ौदा में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं. प्रफुल्ल सिंह गुरुवार को अपनी लाइसेंसी बंदूक को लोड कर ड्यूटी जाने के लिए तैयार होकर खाना खाने लगे. इसी दौरान तेज आवाज आई, जिसे सुनकर सभी लोग दौड़ पड़े. मौके पर देखा तो शिवा जमीन पर गिरा था. आनन-फानन उसे सिंह मेडिकल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लहरतारा चौकी इंचार्ज पवन यादव ने बताया कि बच्चे से गलती से गोली चल गई. बच्चे के पेट के पास गोली लगी थी और उसकी उपचार के दौरान देर रात मौत हो गयी.
पत्नी की विदाई नहीं होने पर पति ने लगा ली फांसी
सारनाथ थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव में बीती रात पत्नी की विदाई न होने से क्षुब्ध युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सुचना के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है. 26 वर्षीय मनोज राजभर की शादी तीन वर्ष पूर्व सलारपुर में हुई थी. पत्नी गुंजा पति से अनबन के बाद मायके चली गईं. परिजनों का आरोप है कि बुधवार को मनोज पत्नी की विदाई के लिए ससुराल गया था.
आरोप है कि मायके वालों ने पत्नी की विदाई नहीं की और मनोज की पिटाई कर बाइक भी छीन ली. इससे नाराज होकर मनोज रात में घर पहुंचा और कमरे में सोने चला गया. सुबह भतीजी सपना चाय लेकर कमरे में गई तो पंखे की कुंडी में साड़ी के फंदे से मनोज लटका था.
ALSO READ : वाराणसी: काकोरी ट्रेन एक्शन आज़ादी के संघर्ष की महत्वपूर्ण घटना- अनिल राजभर
कूलर में उतरे करेंट से मासूम की मौत
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र केडंगहरिया गांव में गुरुवार की रात कमरे में चल रहे कूलर में उतरे करंट की चपेट में आने से चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई. डंगहरिया गांव निवासी सर्वेश पटेल के दो पुत्रों में पांच वर्षीय बड़ा पुत्र श्रेयांश कमरे में चल रहे कूलर के पास खेल रहा था कि तभी अचानक मासूम का हाथ कूलर से स्परर्ष कर गया.
ALSO READ : ‘गरीबों का बैंकर’ मोहम्मद यूनुस की कहानी, जो बने बांग्लादेश के मुखिया…
कूलर में उतर रहे करंट की चपेट में आने से मासूम झुलस कर गिर गया. कमरे में पहुंचे परिजनों ने मासूम को इलाज के लिए गंभीर हालत में रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. मासूम का शव घर पहुंचे ही परिवार में मातम पसर गया.