वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में मंगलवार देर शाम एक ईंट-भट्ठे पर पानी के लिए बनाई गई अस्थायी टंकी अचानक भरभरा कर ढह गई, जिसके कारण टंकी पर स्नान कर रहे एक बच्चे की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई. वहीं उसके परिवार के 4 सदस्य भी घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए कपसेठी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है साथ ही एक अन्य बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे भदोही रेफर कर दिया गया.
Also Read : काशी में तीन दिवसीय फेडरेशन कप कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज
कैसे हुआ ये हादसा
गांव में ईशान उर्फ गुंजन जायसवाल का ईंट भट्ठा है. मजदूरों के पानी पीने और नहाने के लिए अस्थायी रूप से एक 5000 लीटर पानी की क्षमता की टंकी बनाई गई थी. टंकी के पास शाम लगभग छह बजे जीनपुर जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र के हीरापट्टी गांव निवासी वनवासी मजदूर का परिवार नहा रहा था. उसी दौरान पानी कि टंकी गिर गई और ये हादसा हो गया.
कौन कौन लोग हुए घायल
मलबे के नीचे सोनू बनवासी (26), मास्टर बनवासी (30) और मनोज वनवासी (25) के अलावा मनोज का 4 वर्षीय पुत्र कल्लू व सोनू का 6 वर्षीय पुत्र विकास दब गए. आनन-फानन मे जेसीबी की मदद से टंकी का मलबा हटाकर लोगों को निकाला गया. हालांकि तब तक कल्लू वनवासी की मौत हो गई थी. बाकी बचे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. कल्लू की मौत के बाद मां जीरा देवी की हालत बहुत गंभीर हो गयी और उन्हें किसी भी चीज़ का होश नहीं था. वहीं, हादसे की सूचना पाकर कपसेठी थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने कल्लू का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और साथ ही उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
Written by Harsh Srivastava