सीएम योगी : सपा के लोग अपने पशुओं को सड़कों पर छोड़ देते हैं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी (Yogi) आदित्यनाथ रविवार को शाहजहांपुर दौरे पर थे। यहां सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग गौ तस्करों को बढ़ावा दे रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के लोग अपने पशुओं को आवारा बना कर उन्हें छोड़ देते हैं। सीएम योगी ने कहा कि सरकार सभी गौ माता को संरक्षित करेगी।
रोशन सिंह बलिदानी के गांव को लिया गोद
इस दौरान सीएम ने रोशन सिंह बलिदानी के गांव को गोद लेकर बड़ा काम किया। सीएम योगी ने कहा कि शहीद का बलिदान राष्ट्र की धरोहर होता है। हम सबको सदैव देश के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। शहीदों की पैतृक जमीन पर जाने के लिए सपने के समान था।
Also Read : सदन में मुख्यमंत्री कहते हैं ठोंक दो…अखिलेश यादव
सीएम ने जिला प्रशासन को शहीद ठाकुर रोशन सिंह के गांव में सभी को आवास और शौचालय देने के निर्देश दिए है। सीएम ने कहा कि शहीद रोशन की जन्मभूमि पर आकर खुद को गौरवान्वित समझता हूँ सीएम। अमर सपूतो के बलिदान ने जीने की स्वतंत्रता दी है।
शहीद के गाँव की तंग गलियों को देख परिवार के लोगों से मिला परिवार को लोगों को वास्तविक लाभ नही मिला।15 जनवरी तक सभी परिवारों को राशन कार्ड उपलव्ध कराए जाएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)