सीएम योगी का आज गाजीपुर एवं वाराणसी दौरा, ओलिंपियन ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल को करेंगे सम्मानित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजीपुर और वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी शनिवार को गाजीपुर और वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह दिन में तकरीबन डेढ़ बजे गाजीपुर में सैदपुर के करमपुर के मेघबरन सिंह स्टेडियम में पेरिस ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य ललित कुमार उपाध्याय और राजकुमार पाल को सम्मानित करेंगे. इसके बाद सीएम वाराणसी जाएंगे, जहां वह अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक कर यहां चल रहे विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. इसके बाद कज्जाकपुरा में निर्माणाधीन आरओबी का निरीक्षण करने जाएंगे.
कालभैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन
मुख्यमंत्री शिवपुर स्थित केंद्रीय कारागार परिसर में बंदियों के लिए बन रहे बैरक तथा केंद्रीय कारागार परिसर के बाहर अधिकारियों व कर्मचारियों के निर्माणाधीन आवास की प्रगति भी देखेंगे. इसके बाद कालभैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे.
सीएम के द्वारा डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन
बता दें कि इसके साथ ही वह गोदौलिया स्थित मारवाड़ी अस्पताल में डायलिसिस मशीन का लोकार्पण भी करेंगे. साथ ही सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. जहां से वह अगले दिन रविवार को लखनऊ रवाना होंगे.
Also Read- वाराणसी: दिनदहाड़े पिता-पुत्री को घायल कर मोबाइल फोन छीन ले गये बदमाश
गोदौलिया स्थित रामलक्ष्मी नारायण मारवाड़ी हिंदू अस्पताल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन करेंगे. इस यूनिट में कुल सात बेड हैं. जहां उद्घाटन के मद्देनजर अस्पताल में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
डायलिसिस का शुल्क मात्र 500 रुपए
इसमें खास बात यह है कि किसी भी निजी संस्था से सबसे कम मूल्य पर मरीजों को लाभ दिया जाएगा. अस्पताल प्रबंधन ने डायलिसिस का शुल्क मात्र 500 रुपये निर्धारित किया है, जिससे मरीजों को कोई परेशानी न हो.
Also Read- वाराणसी: बैरकों का निरीक्षण करने सेंट्रल जेल पहुंचे डीएम, दिया यह निर्देश
वहीं, सरकारी और संस्था के अस्पतालों में किडनी मरीजों के बढ़ते मामले को देखते हुए लगातार सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है. रिपोर्ट की माने तो एक सप्ताह के अंदर निजी अस्पताल में सात से 10 हजार रुपये मरीजों को खर्च करने पड़ते हैं.