बरसाना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राधारानी मंदिर में लड्डू होली समारोह में भाग लिया

प्रदेशभर से लोक कलाकार बुलाए गए हैं

0

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राधारानी के गांव बरसाना में लड्डू होली समारोह में भाग लिया।

वहां आज लड्डू होली की धूम है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राधारानी मंदिर में लाडलीजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद राधेबिहारी इंटर कॉलेज में हो रहे रंगोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।
सुबह करीब साढ़े 11 बजे बरसाना के राधेबिहारी इंटर कॉलेज में बने हेलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर उतरा। यहां से वो राधारानी मंदिर पहुंचे। मंदिर में पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान राधारानी मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया था।

प्रदेशभर से लोक कलाकार बुलाए गए हैं

मुख्यमंत्री योगी के बरसाना आगमन पर राधारानी का गांव सांस्कृतिक रंग में सराबोर है। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए प्रदेशभर से लोक कलाकार बुलाए गए हैं। राधारानी के दर्शन कर मुख्यमंत्री जिस मार्ग से वापस आएंगे, उस पर हर कदम पर संस्कृति के रंग बिखर रहे हैं।

तीन घंटे बरसाना में रुकेंगे

योगी आदित्यनाथ साढ़े तीन घंटे बरसाना में रुकेंगे। इस दौरान वो राधेबिहारी इंटर कॉलेज में आयोजित रंगोत्सव में शामिल होंगे। वो यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री माताजी गोशाला में गो अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।

बरसाना से दोपहर करीब दो बजे हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री वृंदावन के पवनहंस हेलीपैड पर पहुंचेंगे। पर्यटक सुविधा केंद्र पर संतों से बात करेंगे। दोपहर ढाई बजे सड़क मार्ग से श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचेंगे। शाम चार बजे वृंदावन पहुंचकर हेलीकॉप्टर से लखनऊ रवाना हो जाएंगे।
मंगलवार को राधारानी का गांव बरसाना होली के रंग में सराबोर है। लठामार होली से पहले श्रीजी मंदिर में आज शाम को अनूठी लड्डू होली होगी, जिसे देखने के लिए सुबह से श्रद्धालु पहुंचने लगे। लड्डू होली में मुख्यमंत्री योगी भी शामिल हो सकते हैं।

चौकस इंतजाम किए गए हैं

बरसाना की लड्डू होली में उमड़ने वाली राधारानी के भक्तों की भीड़ और मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए चौकस इंतजाम किए गए हैं। तीन जोन की सुरक्षा की कमान एएसपी-एडीएम के हाथों में सौंपी गई है, वहीं नौ सेक्टरों की कमान एसडीएम और डिप्टी एसपी संभालेंगे।

बरसाना में चार मार्च को लठामार होली होगी। इन दो दिनों की सुरक्षा का पूरा खाका खींच लिया गया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं। आगरा और अलीगढ़ जोन से फोर्स ने सोमवार को मोर्चा संभाल लिया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More