राहुल और प्रियंका को मुख्यमंत्री ने बताया “अमूल बेबी”

0

लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है. असम में मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना ‘अमूल बेबी’ से की. उन्होंने कहा कि- असम के लोग गांधी भाई- बहन को देखने के बजाय विभिन्न जानवरों को देखना पसंद करेंगे.

भाई- बहन को क्यों आएंगे देखने

असम के मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा, असम के लोग गांधी परिवार के भाई- बहन को देखने क्यों आएंगे ? बेहतर होगा कि वह लोग किसी जंगल में जाए विभिन्न जानवरों को देखें और आनंद लें. बता दें कि कल प्रियंका गांधी ने कांग्रेस उम्मीदवार गौरव गोगोई के समर्थन में रोड शो किया था.

राहुल-प्रियंका से बेहतर लोग बाघ और गेंडा देंखे

बता दें कि असम सीएम की यह टिपण्णी उस समय आई है जब लोकसभा चुनाव का प्रचार प्रसार जोर- शोर से चल रहा है. प्रियंका गांधी द्वारा जोरहाट निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार गौरव गोगोई के समर्थन में रोड शो करने के बाद आई है. उन्होंने कहा, “गांधी परिवार को देखने का क्या फायदा ? वे अमूल बेबी हैं. अमूल बेबी की एक झलक देखने की तुलना में काजीरंगा में गेंडों को देखना अधिक फायदेमंद है.

सीएम ने आगे कहा, “मैंने सुना है कि जोरहाट में प्रियंका वाड्रा के रोड शो में लगभग 2,000-3,000 लोग इकट्ठा हुए थे. प्रियंका गांधी को देखने कौन आएगा ? लोग काजीरंगा जाकर बाघ और गेंडों को देखना पसंद करेंगे.

11 सीटों पर चुनाव लड़ रही है BJP

गौरतलब है कि इस बार असम में बीजेपी 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीँ, उनके सहयोगी दल तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है.अगर 2014 की बात करें तो यहां पर भाजपा ने 7 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि कांग्रेस और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) दोनों ने तीन-तीन सीटों पर बाजी मारी थी.

मौसम विभाग की चेतावनी, हीट वेव संग बारिश को लेकर दी ब़ड़ी जानकारी

क्या है मामला ?

दरअसल,कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के दौरान असम पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने  जोरहाट लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सांसद गौरव गोगोई के लिए प्रचार प्रसार किया. इस बीच उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट की गई, जिसमें उन्होंने असम के लोगों को बोहाग बिहू की हार्दिक शुभकामनाएं दी.

साथ ही कहा कि अब समय आ गया है कि आप उस सरकार को हटाने का संकल्प लें जो सरकार आपकी संस्कृति, विरासत पर हमले कर रही है. उसे हटाना है और एक ऐसी सरकार लानी है जो आपकी संस्कृति की रक्षा करे, आपके बच्चों को रोजगार दे, महिलाओं, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को मजबूत बनाए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More