छत्तीसगढ़: घर से भागकर सपना ने शाहबाज से किया निकाह, शपथपत्र हुआ वायरल, हिंदू संगठनों ने लगाया धर्मांतरण का आरोप
छत्तीसगढ़ के जशपुर में करीब 6 साल पुराने लव जिहाद के मामले का खुलासा हुआ है. यहां पर सपना गुप्ता नाम की हिंदू युवती ने शाहबाज अंसारी नाम के मुस्लिम युवक संग निकाह किया. जिसका शपथपत्र वायरल हो गया. वहीं, इसको लेकर परिजनों और हिंदू संगठन के लोगों ने जमकर हंगामा काटा और धर्मांतरण का आरोप लगाया. लव जिहाद के विरोध में उन्होंने बुधवार देर रात कोतवाली का घेराव किया. हालांकि, 22 वर्षीय युवती ने मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान में कहा कि उसने स्वेच्छा से धर्म बदलकर शादी की है.
जानें पूरा मामला…
दरअसल, ये पूरा मामला वर्ष 2016 का है. यहां पर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले शहबाज अंसारी और सपना गुप्ता को प्रेम हो गया. इसके बाद 11 नवंबर, 2021 को दोनों घर से भाग गए. युवती के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई और पुलिस ने दोनों को पत्थलगांव से गिरफ्तार कर लिया. शहबाज पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया, जबकि सपना को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद भी दोनों के चोरी-छिपे एक-दूसरे से बात करते रहे.
इस दौरान नवंबर में परिजनों ने सपना की शादी कहीं और तय कर दी. इसका पता सपना को चला तो वह घर से भागकर शहबाज के पास आ गई. हालांकि, इस बार जशपुर की अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने युवती को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने सपना के परिजनों को बुलाया, लेकिन उसने साथ जाने से इंकार कर दिया और शहबाज के साथ ही जाने की जड़ पर अड़ी रही. दोनों बालिग हैं, इसके कारण सपना को पुलिस ने शहबाज के साथ रवाना कर दिया. दोनों ने 15 नवंबर को निकाह कर लिया.
इसके बाद 29 नवंबर को सपना के धर्म बदलकर निकाह करने का शपथपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. फिर सारा हंगामा शुरू हुआ. परिजनों के साथ हिंदू संगठन के लोग थाने पहुंचे और एक ज्ञापन सौंपा.
इस पर पुलिस ने 30 नवंबर (बुधवार) को मजिस्ट्रेट के सामने सपना का बयान कराया. इसमें युवती ने मर्जी से धर्म बदलने और निकाह करने की बात कही. इसके बाद हिंदू संगठन के लोग कोतवाली पहुंच गए और शाहबाज पर धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया और इसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की.