वाराणसी में बिखरी छठ की छटा, अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य

0

एक तरफ पुण्यसलिला गंगा का कलकल बहता जल.दूसरी तरफ गंगा के घाटों पर लहराता आस्था और श्रद्धा का रेला.दोनों ही गतिमान और दोनों में ही किसी अनंत में विलीन हो जाने की उत्कंठा.

अवसर था सूर्योपासना के महापर्व डाला छठ के तीसरे दिन शनिवार का. अस्ताचलगामी ‘सुरुज देव’ को अर्घ्य देने का.अपने आराध्य के प्रति उमड़ रहे मन के अनंत भाव को परंपरा की दउरी में शिरोधार्य कर आस्थावानों की अपार भीड़ गंगा तट पर उमड़ी.जिधर भी नजर गयी भावनाओं की रंग बिरंगी चुनरी ओढ़े अनंत को अर्घ्य देती हुई दिखायी दी.

 हर ‘अजुरी’ में उतरे सुरुज देव

न कहीं मंत्रों की औपचारिकता और न कहीं पूजन की वैदिक रीति का बंधन.पर आराध्य के प्रति समर्पण अपने चरम पर.कहा है न ईश्वर तो भाव का भूखा है उसे न तो माला फूल की जरूरत है और न ही स्वादिष्ट भोग की.उसे तो अपने भक्त के भावनाओं से मतलब है.

भक्तों की यही भावना परंपरा के पोषक लोकगीतों के माध्यम से तो कभी जगह जगह फूटती रही.’बहंगी लचकत जाये’ ‘आजो भईया दौरी ले जईह, अरग दिहईह’.इन जैसे भोजपुरी गीतों के बोल कानों में मिश्री घोल रहे थे.भक्तों ने अपनी अपनी भक्ति में कोई कसर नहीं छोड़ी तो भगवान भी कहां पीछे रहने वाले थे.

सुलग रहे सुगंधित धूपों की गमक ने कुछ ऐसा मायाजाल रचा कि भगवान भाष्कर अनंत रूपों में आस्थावानों की ‘अजुरी’ में उतरे.सभी को दिया मनोकामना के पूर्ण होने का वरदान.

 कुछ ही देर में पट गये घाट

भगवान दीनानाथ को अर्घ्यु देने के लिए गंगा घाटों पर व्रतियों का रेला दोपहर बाद से ही उमड़ने लगा.जैसे जैसे समय बीतता गया श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गयी.चार बजते बजते घाट पर तिल रखने की जगह नहीं थी.सिर पर पूजन सामग्री से भरी दउरी लिये पुरुष और महिलाओं का घाट पर पहुंचने का क्रम जो शुरू हुआ तो सुरुज देव के अस्त होने तक चलता रहा.

ढोल और नगाड़े के आनंद स्वरों पर झूमते नाचते परिवारों का रेला एक के बाद एक घाट पर पहुंचने दिखा.अपने संकल्प पूर्ति के क्रम में महिलाओं ने पवित्र गंगा में डुबकी लगाई.गीले वस्त्रों में ही कमर भर जल में खड़े होकर भगवान भाष्कर को अपनी श्रद्धा समर्पित की.

 हर कुंड पर उमड़े लोग

गंगा तट के अलावा शहर के कुंड, जलाशयों पर भी आस्था का मेला लगा.वरुणा नदी पर भी डूबते सूरज को अर्घ्यह देने वालों का खासा जमावड़ा हुआ.डीएलडब्ल्यू स्थित सूर्य सरोवर पर भी सूर्य को अर्घ्यो देने वालों का हुजूम उमड़ा.डीएलडब्ल्यू एडमिनिस्ट्रेशन ने लोगों की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष इंतजामात किये थे.बहुत सी महिलाओं ने घर में बनाये गये प्रतीक सरोवर में सूर्य को अर्घ्ये दिया.पांच गन्ने से पूजा वेदियों को घेरा गया.दीप प्रज्जवलित हुए.

फल-फूल, नैवेद्यों से कोसी भर कर संतान और सुहाग के दीर्घायु की कामना की गई.पूजा के बाद घर लौटते समय हर व्रती महिला के हाथ में दीया था.सूर्य नारायण को अर्घ्य देने के बाद श्रद्धालुओं ने उनकी आरती उतारी और उसे जलते हुए वापस घर को गई.दूसरे दिन महिलाएं इस दीपक को सुबह उगते हुए सूरज को अर्घ्य  देने के साथ लेकर आती हैं.

 घर से घाट तक, लेट कर

कुछ व्रतियों ने घर से घाट तक की दूरी को लेट कर पूरा करने का संकल्प लिया था.संकल्प कठिन जरूर था लेकिन इच्छाशक्ति प्रबल थी.जिसके बल पर बहुत से लोगों ने अपने इस संकल्प को पूरा किया.इस कठिन व्रत का संकल्प लेने वालों का लोग पैर छूते चल रहे थे.हर कोई उनके लिए रास्ता खाली कर दे रहा था.बहुत सी व्रती महिलाओं ने छठ की रात घाट पर ही बिताने का संकल्प लिया था.

इसलिए वे शाम को अर्घ्य  देने के बाद घर नहीं गई.सप्तमी के दिन वे भोर में उगते सूरज को अर्घ्य देने के बाद ही घर कर लौटेंगी.ऐसे आस्थावानों से गंगा के घाट रात भर गुलजार रहे.अर्घ्य देने के बाद वापस लौटने की हुई भीड़ के चलते गोदौलिया इलाके में भारी जाम लग गया.हालांकि प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था के सुचारु संचालन के व्यवस्था की थी लेकिन वह सब नाकाफी रहा.

करीब दो घंटे तक गोदौलिया चौराहे पर जाम की स्थिति बनी रही.अस्सी, दुर्गाकुंड आदि में भी खासा जाम लगा.

 आज पूरा होगा महाव्रत

रविवार को उगते सूरज को अर्घ्यद देने के साथ ही सूर्य उपासना का यह महासंकल्प पूरा होगा.महिलाएं अपने नाक के कोर से मांग भरेंगी.पति की दीर्घायु की कामना के साथ निर्जला व्रत का संकल्पं पूरा करेंगी.छठ का अंतिम दिन रविवार को  पड  रहा है.यह एक संयोग है कि रविवार को भगवान दीनानाथ को अर्घ्य देकर संकल्प पूरा होगा.

यह भी पढ़ें: मुसलमानों को हथियारों की ट्रेनिंग पर मौलाना कल्बे जवाद के खिलाफ तहरीर

यह भी पढ़ें: बाहुबली नेता अतीक अहमद को झटका, गुजरात जेल शिफ्ट करने का आदेश

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More