दिल्ली: छठ पूजा को ड्राई डे घोषित, शराब बिक्री पर रोक, कांग्रेस-BJP ने की थी मांंग
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में छठ पूजा के दिन (30 अक्टूबर) को ड्राई डे की घोषणा की गई है. ये ऐलान दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने किया है. दिल्ली में अब छठ वाले दिन शराब की बिक्री पर रोक रहेगी. हाल ही में दिल्ली कांग्रेस और दिल्ली BJP ने मांंग की थी कि छठ के दिन दिल्ली में ड्राई डे घोषित किया जाए.
In a first, Delhi LG VK Saxena declares Chhath Puja on Sunday, October 30 as a Dry Day in the national capital.
(File pic) pic.twitter.com/rgoY3ZBRMc
— ANI (@ANI) October 28, 2022
इसके अलावा, विनय कुमार सक्सेना ने वर्ष, 2021 में यमुनातटों पर लगाए छठ के बैन को भी हटा दिया है. दिल्ली में यमुना नदी के किनारे कुछ घाटों पर भी अब छठ पूजा मनाने का रास्ता अब साफ हो गया है. वीके सक्सेना ने बीते बुधवार को इसकी मंजूरी दे दी. मंजूरी के बाद दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि पूजा के लिए छठ घाटों की साफ-सफाई सहित लाइटिंग और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए.
बता दें दिल्ली में छठ पूजा को लेकर आईटीओ स्थित यमुना घाट पर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. यहां पर कृत्रिम घाट बनाने के साथ ही डीडीए के बड़े पार्कों में भी गड्डा खोदने से लेकर अन्य जरूरी तैयारियां की जा रही हैं. भीड़ संभालने के लिए दिल्ली पुलिस के जवान के साथ-साथ सिविल डिफेंस के लोगों भी तैनाती की जाएगी. इस काम के लिए दिल्ली भर में करीब 3500 सिविल डिफेंस के वॉलेंटियर की तैनाती होगी.
Also Read: BJP MP ने अधिकारी को कहा ‘घटिया आदमी’, AAP MLA ने शेयर किया वीडियो