137 वर्ष पूर्व अंग्रेजी शासन के खिलाफ हुई थी चेतगंज नक्कटैया की शुरूआत, इस बार होगा भव्य आयोजन

वाराणसी: काशी के लक्खा मेले में शुमार चेतगंज की विश्व प्रसिद्ध नक्कटैया को लेकर चेतगंज रामलीला समिति वाराणसी द्वारा आज परेड कोठी स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई. इस दौरान समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने मीडिया को बताया कि चेतगंज की विश्व प्रसिद्ध नक्कटैया प्रति वर्ष की भांति इस बार भी करवा चौथ के दिन आयोजित की जायेगी. इस वर्ष मेले का भव्य आयोजन सुनिश्चित करने के लिए समिति अपने सदस्यों के साथ लगातार प्रयासरत है. गौरतलब है कि अंग्रेजों के क्रूर शासन के खिलाफ चेतगंज रामलीला की शुरुआत स्वर्गीय बाबा फतेह रामजी ने की थी. क्षेत्रीय नागरिकों, लीला प्रेमियों व वाराणसी के समस्त राम भक्तों के सहयोग और स्नेह से प्राप्त चंदे द्वारा विगत 137 वर्षों से निर्बाध रूप से राम काज करते हुए श्री चेतगंज रामलीला समिति अपने 138 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है.

नक्कीटैया में शामिल होंगे पूर्वांचल के लाग विमान

137 वर्ष पूर्व अंग्रेजी शासन के खिलाफ हुई थी चेतगंज नक्कटैया की शुरूआत, इस बार होगा भव्य आयोजन

समिति क्षेत्र की जनता, प्रतिष्ठित व्यापारियों एवं सम्मानित नागरिकों का अभिनंदन करती है जिन के सहयोग से श्री चेतगंज रामलीला समिति को अंतर्राष्ट्रीय गौरव प्राप्त हुआ है. करवा चौथ के दिन समिति द्वारा आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध चेतगंज नक्कटैया में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. पूर्व की भांति इस वर्ष भी नक्कटैया मेले का उद्घाटन परंपरानुसार वाराणसी के पुलिस कमिश्नर व जिलाधिकारी के कर कमलों द्वारा रात्रि 12:00 बजे चेतगंज थाने के पास किया जाएगा, तत्पश्चात मेले में शामिल लाग विमान अपने निर्धारित रास्तों से होते हुए गंतव्य तक पहुंचेंगे.इस वर्ष मेले में सैकड़ों की संख्या मे लाग विमान पूर्वांचल व मध्यप्रदेश, मेजा, प्रयागराज आदि क्षेत्रों से शामिल होंगे.

Also Read: बीएचयू के एसएसबी के कैथलैब कांप्‍लेक्स में भर्ती हृदय रोगियों को संक्रमण का खतरा – प्रो. ओम शंकर

पत्रकार वार्ता में इनकी रही उपस्थिति

पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता (बच्चू) पूर्व पार्षद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र गिरी जी महाराज,रजत श्रीवास्तव, राजू यादव, उपाध्यक्ष तनुज पाण्डेय, उपाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह बॉबी, प्रदीप कुमार कन्नौजिया, क्षेत्रीय पार्षद श्रवण गुप्ता सहित समिति के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More