कूनो नेशनल पार्क: चीतों ने किया पहला शिकार, बड़े बाड़े में चीतल को मारा

0

नामीबिया से मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क शिफ्ट किये गए चीतों को पिछले दिनों बड़े बाड़े में छोड़ा गया था. जिसके बाद इन चीतों ने भारत में अपना पहला शिकार किया है. इन चीतों ने 24 घंटे के भीतर ही चीतल (चित्तीदार हिरण) को अपना शिकार बनाया. इस बात की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों ने दी. उन्होंने बताया कि चीतों ने रविवार की रात या सोमवार की सुबह में एक चीतल का शिकार किया है.

Cheetah Chital Deer Kuno National Park
Cheetah Chital Deer Kuno National Park

 

वन विभाग के अधिकारियों के मुतबिक, नामीबिया से आने के बाद इन चीतों ने भारत में अपना पहला शिकार किया है. जिन दो चीतों को बड़े बाडे में छोड़ा गया है उनका नाम फ़्रेडी और एल्टन है. इन्हें 5 नवंबर को बड़े बाड़े में छोड़ा गया था. निगरानी दल को इस शिकार की जानकारी सोमवार सुबह में मिली. चीतल का शिकार करने के बाद चीतों ने उसे दो घंटे के भीतर खाकर खत्म कर दिया.

Cheetah Chital Deer Kuno National Park
Cheetah Chital Deer Kuno National Park

 

Also Read: मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में छोड़े चीते, जानिए इन चीतों की खासियत

 

बड़े बाड़े में चीतों को छोड़ने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा

‘बढ़िया खबर! अनिवार्य क्वारंटाइन के बाद, 2 चीतों को कूनो निवास स्थान में और अनुकूलन के लिए एक बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है. अन्य को जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा. मुझे यह जानकर भी खुशी हुई कि सभी चीते स्वस्थ हैं, सक्रिय हैं और अच्छी तरह से तालमेल बिठा रहे हैं.’

बता दें इन चीतों को लेकर विशेषज्ञों की कई चिंताएं थीं. विशेषज्ञों का कहना है कि चीतों के लिए चीतल हिरण का शिकार करना चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि ये अफ्रीका में नहीं पाए जाते हैं. शुरुआत में सभी जानकारों को लग रहा था कि चीतों को शिकार करने में समस्या आएगी. लेकिन वन विभाग ने बताया कि चीतों ने चीतल का शिकार किया है.

 

Also Read: कुछ इस तरह से 7 दशक बाद भारत लौटे चीता, जानिए इनका इतिहास

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More