चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और स्वामीनाथन को भी मिलेगा भारत रत्न
प्रधानमंत्री मोदी ने x पर दी जानकारी
देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव व वैज्ञानिक स्वामीनाथन को भारत रत्न दिया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यह बड़ी घोषणा की है. पीएम ने कहा कि यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है. उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था. आपातकाल के विरोध में भी वह डटकर खड़े रहे. हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव है. एक ही दिन में देश की तीन हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित करने का एलान किया गया है. पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न दिया जाएगा.
चरण सिंह से देश प्रेरित
मोदी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है. उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था. उन्होंने ये भी लिखा कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की. वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे. हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है.
जयंत चौधरी ने किया रिट्वीट, लिखा दिल जीत लिया
चौधरी चरण सिंह को भारत रत्नर दिये जाने की घोषणा के तत्काल बाद ही राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पीएम मोदी के ही पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि दिल जीत लिया. उनके इन संक्षिप्त संदेश यह संकेत निकाला जाने लगा है कि शायद लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा और लोकदल बीच करार पक्का हो चुका है. बता दें कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने के बाद ही बिहार के मुख्यमंत्री ने NDA का दामन थाम लिया था.
INDIA गठबंधन अलग हो सकती है AAP, केजरीवाल ने बुलाई बैठक…
आर्थिक उदारीकरण के प्रणेता रहे नरसिम्हा राव
पीएम ने कहा कि पूर्व पीएम नरसिम्हा राव आर्थिक उदारीकरण के प्रणेता रहे. एक स्कालर और राजनेता के रूप में नरसिम्हा राव जी ने देश की सेवा की. उनके आंध्रप्रदेश के सीएम और केंद्रीय मंत्री के तौर पर किये गये कार्यों के लिए भी देश जानता है. उनके नेतृत्व में देश ने आर्थिक प्रगति की बुनियाद रखी थी. पीएम मोदी ने एक्स पर अपने पोस्ट में उनकी ओर से किये गये आर्थिक सुधारों के प्रयासों को याद किया. यही नहीं हरित क्रांति के जनक कहे जाने वाले एम एस स्वामीनाथन भी सम्मान से सुशोभित किये जाएंगे.