Chardham Yatra: अक्षय तृतीया के खास मौके पर खुले केदारनाथ के कपाट….
हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी देवभूमि, शुरू हुई चारधाम यात्रा
Chardham Yatra: अक्षय तृतीया के खास मौके पर देवभूमि उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट पूरे विधि-विधान के साथ खोल दिए गए हैं. इस खास अवसर का साक्षी बनने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे हैं. वही इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. कपाट खुलने के पहले दिन रिकार्ड संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंचे हैं, धाम में आस्था पथ बनाया गया है, वही गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट भी देश – विदेश के श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए है.
बता दें कि, विधि-विधान और धार्मिक परंपरा के अनुसार, तय मुहूर्त पर केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग, प्रशासन, बीकेटीसी अधिकारी और स्थानीय लोगों की उपस्थिति में कपाट खोले गए. प्रशासन की उपस्थिति में मुख्य दरवाजा खोला गया, तब गर्भगृह का दरवाजा खोला गया. गर्भ गृह में रावल और प्रमुख पुजारियों ने पूजा की.
कपाट खुलने के साथ ही शुरू हुई चारधाम यात्रा
गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा की शुरुआत हो गई है. आज सुबह सात बजे श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ धाम के कपाट विधि-विधान से खोल दिए गए, इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई और हजारों श्रद्धालुओं के जयकारों के साथ बाबा केदार की पंचमुखी डोली केदारनाथ पहुंची है. इस दौरान सीएम धामी भी अपनी पत्नी के साथ वहां पर मौजूद रहे और बाबा केदार का आशीर्वाद लिए.
श्री केदारनाथ धाम के द्वार विधि विधान के साथ अभी से आगामी छः माह के लिए दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं बाबा की कृपा सभी भक्तों चरा चर पर सदेव बनी रहे।
🪔🛕
हर हर महादेव।🔱🙏🕉️#ShriKedarnath #Live 🚩 pic.twitter.com/2h0xJCbzAQ— श्री केदारनाथ (@ShriKedarnath) May 10, 2024
केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह मुहूर्त में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए, लेकिन इससे पहले ही बेहतर सुरक्षा उपायों का दावा करने वाली सरकार की पोल खुल गयी, यात्रा के पहले ही दिन हालत यह थी कि, सभी अधिकारी तो हेलीकॉप्टर से पहुंच गए लेकिन पैदल यात्रियों का सुध लेने वाला भी कोई नहीं था. डीजीसीए की टीम ने जिस तरह से हेलीपैड का हवा हवाई निरीक्षण किया वह भी सवालों के घेरे में है.
40 हजार से ज्यादा यात्री करा चुके है बुकिंग
गुप्तकाशी, मैखंडा, फाटा सहित केदारघाटी के आठ स्थानों से हेलीकॉप्टर सेवाएं संचालित होंगी, लेकिन हाईवे से लगे हेलीपैड पर यात्री सुविधाएं नहीं हैं. हेलीकॉप्टर से शासन-प्रशासन और अन्य महकमों के वरिष्ठ अधिकारी भी केदारनाथ धाम पहुंच गए, लेकिन पैदल यात्रा करने वाले बाबा के भक्तों को पैदल मार्ग पर क्या परेशानियां हो रही हैं, इसे सुनने या देखने वाला कोई अधिकारी नहीं मिला. केदारनाथ यात्रा में हेलीकॉप्टर सेवा पर सवाल हमेशा रहे हैं.
Also Read: Akshay Tritiya 2024: अक्षय तृतीया आज, जानें खरीददारी का शुभ मुहूर्त और महत्व
प्राप्त जानकारी के अनुसार, केदारनाथ यात्रा के लिए अब तक 40 हजार से अधिक यात्री हेली टिकट खरीद चुके हैं, लेकिन यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले गुप्तकाशी से सोनप्रयाग के बीच हाईवे पर हेलीपैड पर पर्यटकों की कोई व्यवस्था नहीं हुई है. हेलीकॉप्टर टिकट लेकर दिल्ली से पहुंचे झारखंड के एक यात्री ने बताया कि, ”हेलीकॉप्टर सेवा कब से शुरू होगी इसके बार में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है”