कर्नाटक में गणेश उत्सव के दौरान बवाल, अब तक हुए इतने हादसे …

दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया

0

Ganesh Utsav: देश में गणेश पूजा का 10 दिवसीय गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. महाराष्ट्र से शुरू हुआ यह उत्सव अब धीरे- धीरे सभी हिंदी प्रदेशों में तेजी से मनाया जाने लगा है. दूसरी ओर इस दौरान कई राज्यों में बवाल देखने को मिला. तीन दिन पहले सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव किया गया. वहीं अब अब कर्नाटक में बवाल की स्थिति देखने को मिली है. खबर है कि गणेश विसर्जन के दौरान कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया जबकि गाड़ियों पर तोड़फोड़ के साथ उन्हें फूंक डाला गया.

कर्नाटकः मांड्या में गणेश विसर्जन के दौरान हिंसा, भीड़ ने कई दुकानों में की  जमकर तोड़फोड़ और लगाई आग | Karnataka Mandya Ganesh visarjan stone pelting  vandalism arson fight ...

गणेश विसर्जन के दौरान हुई हिंसा….

गौरतलब है कि बुधवार रात को कर्नाटक के बदरीकोप्पालु गांव में एक जुलूस निकाला गया. बताया जा रहा है कि जुलूस पर पथराव किया जिसके चलते दो समुदाय के लोग आमने- सामने आ गए जहां हिंसा देखने को मिली. देखते ही देखते चरम पर पहुंची इस हिंसा में कई दुकानों को आग के हवाले किया गया. वहीं इस दौरान सड़क किवनारे खड़ी कई गाड़ियों नुकसान पहुंचाया गया. आनन फानन में पहुंची पुलिस को हिंसा शांत करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर शांति बहाल के बाद स्थिति सामान्य हुई.

कर्नाटक के मांड्या में गणेश विसर्जन के दौरान पथराव, कई दुकानें जलकर राख,  धारा 144 लागू - karnataka ganesh visarjan violence stone pelting firing in  nagamangala mandya section 144 imposed ...

हालात बने हैं तनावपूर्ण….

बता दें कि देर रात हुई हिंसा के बाद अभी मांड्या में हालात तनावपूर्ण है. हिंसा के बाद इलाके में शांति भंग की आशंका के चलते धारा 163 लागू कर दी गई है. कहीं भी भीड़ इकठ्ठा होने की इजाजत नहीं है बल्कि इसको लेकर प्रशासन द्वारा चेतावनी जारी की गई है. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. लोगों के इकट्ठा होने पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

गुजरात में प्रत्येक नौकरी के लिए 3.2 करोड़ रुपये की सब्सिडी, एचडी  कुमारस्वामी ने उठाए सवाल - hd kumaraswamy raises questions on rs 3.2 crore  subsidy for each job in gujarat ...

केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी का बयान …

इस हिंसा के बाद केंद्रीय एचडी कुमारस्वामी का बयान सामने आया है. उन्होंने इस हिंसा को लेकर कड़े शब्दों में निंदा की है. इतना ही नहीं उन्होंने इस हिंसा को शहर की शांति- व्यवस्था के लिए बड़ी असफलता बताया है. इस हिंसा को लेकर ज्यादा विवाद है क्योंकि कुछ दिन पूर्व ऐसी ही घटना सूरत में देखने को मिली थी.

गणेश पंडाल पर फेंके पत्थर... फिर भीड़ ने घेर लिया थाना, बवाल के बाद सूरत  में 1000 पुलिसकर्मी तैनात; हिंसा की कहानी | Surat Violence in Uproar in  Ganpati Pandal Stone ...

सूरत में हुआ था बवाल…

बता दें कि कुछ दिन पूर्व सूरत में एक गणेश पंडाल में पथराव किया गया था. उसके बाद हिन्दू समुदाय के लोगों ने सड़क पर जमकर बवाल काटा और पुलिस थाने का घेराव किया. उस मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. यह कोई पहली बार नहीं जब गणेश पंडाल और दूसरे त्योहारों में तनाव पैदा करने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया हो. हर साल ऐसी घटनाएं देखने को मिलती है जिससे दो समुदाय के बीच संघर्ष की स्थिति बन जाती है.

ALSO READ: व्यासजी के निधन से रामनगर की रामलीला के मुख्य स्वरूपों का प्रशिक्षण प्रभावित, महाराज के आदेश का इंतजार

गणेश उत्सव 2024 में यहां पर हुआ पथराव …

बता दें कि इस बार गणेश उत्सव में पथराव की शुरुआत मध्य प्रदेश के रतलाम से हुई थी जहां घटना के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की थी.

दूसरी, घटना सूरत के सैयदपुर इलाके में हुई जहां असामाजिक तत्यों द्वारा गणेश पंडाल में पथराव किया गया था. इसके बाद इलाके में तनाव से स्थिति बन गई थी.

ALSO READ: खुशखबरी ! बिजली, पानी के बाद अब दिल्ली वालों को वाहन चालान में भी मिलेगी 50% छूट….

तीसरी घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके की है जहां उपद्रवियों ने गणेश पंडाल पर ईंट फेंकी जिसमें वहां रखा कलश टूट गया. इसके बाद उपद्रवी जान में मारने की धमकी देते और सिर तन से जुदा नारे लगाते हुए भाग गए.

चौथी घटना कर्नाटक के बदरीकोप्पालु गांव की है जहां गणेश जुलूस के दौरान उपद्रवियों ने पथराव किया और हिंसा भड़क जाने के बाद दुकानों और गाड़ियों में आग लगा दी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More