लाटभैरव की आरती के दौरान पथराव से अफरताफरी, पुजारी चोटिल
वाराणसी : आदमपुर थाना क्षेत्र के लाटभैरव मंदिर मे रविवार की रात्रि आरती के दौरान अवांछनीय तत्वों ने अचानक पथराव कर दिया. इससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई. ईंट- पत्थर चलने से पुजारी शिवम त्रिपाठी (32) घायल हो गये. पुजारी के पैर में चोट आई है. घटना की जानकारी पर लाटभैरव मंदिर कमेटी के दर्जनों लोग और पुलिस पहुंची. डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम, इस्पेक्टर अजीत वर्मा मंदिर पहुंचे.
also read : बीएचयू में आईआईटी के लिए नहीं खिंचेगी दीवार, अंधेरे की चौकसी बढी
आरती के समय किया गया था पथराव
पुजारी ने बताया कि, वह बाबा की आरती कर रहे थे कि तभी अवांछनीय तत्व रेलवे लाइन की ओर से मंदिर में पत्थर फेंकने लगे. उस समय मंदिर में भक्तगण मौजूद थे. चोट लगने के बावजूद पुजारी ने जाकर देखा तो दर्जनों युवक पत्थर फेंक रहे थे. उनके ललकारने पर पत्थरबाज मौके से फरार हो गये. पुलिस मंदिर के आसपास लगे सीसी कैमरों के फुटेज के आधार पर अवांछनीय तत्वों की पहचान कर रही है. इस मामले में पुजारी ने थाने में तहरीर दी है. सोमवार को पुलिस कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.