टी-20 मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम में बदलाव, साईं, जितेश, हर्षित को मौका

0

IND vs ZIM: भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच खेली जाने वाली 5 टी- 20 मैचों की सीरीज से पहले दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में बदलाव किया गया है. बता दें कि टीम में शामिल संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम् दुबे के स्थान पर साईं सुदर्शन, जितेश शर्मा, हर्षित राणा को मौका दिया गया है. 6 जुलाई से शुरू होने वाली सीरीज में तीनों खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करेंगे.

Also Read : सावन में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिये 6 द्वार से मिलेगी एन्ट्री, चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा है यह तिकड़ी…

बता दें कि भारतीय टीम में शामिल यह तिकड़ी टी-20 विश्वकप 2024 का हिस्सा है. बताया जा रहा है कि पहले यह सभी टीम के साथ भारत आएंगे और उसके बाद हरारे के लिए रवाना होंगे. इतना ही नहीं पहली बार IPL में अपना जलवा दिखने वाले कई खिलाडियों को राष्ट्रीय टीम में हिस्सा मिला है जिसमें ध्रुव जुरेल, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, तुषार देशपांडेय का नाम शामिल है. वहीँ, नितीश रेड्डी चोट के चलते बाहर हो गए हैं.

हरारे में खेली जाएगी सीरीज…

बता दें कि भारत विश्वकप जीतने के बाद अभी भी टीम बारबाडोस में फसी हुई है. बेरिल तूफ़ान के कारण वहां के एयरपोर्ट से सभी उड़ानों को रद्द कर दी गई है. इसके कारण भारतीय टीम अभी वहीं, पर रूकी हुई है और जीत का जश्न मना रही है. ज़िंबाबवे दौरे के लिए आज भारतीत टीम रवाना हो गई है. इस बार टीम के साथ NCA के हेड VVS लक्ष्मण टीम के साथ गए है. BCCI ने टीम के रवाना होने से पहले की टीम की फोटो भेजी है.

हर्षित राणा को पहली बार मिला मौका

साई सुदर्शन और जितेश शर्मा इससे पहले भारतीय टीम का हिस्सा रहे चुके हैं. वहीं, हर्षित राणा को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है. आईपीएल 2024 में हर्षित राणा ने कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 12 मैचों में 19 विकेट हासिल किए थे और कोलकाता नाइट राइडर्स को चौंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था. अब उन्हें इस प्रदर्शन का फल मिल गया है.

पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम…

शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि विश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा.

आखिरी तीन टी20 मैचों के लिए भारत की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More