मौसम में बदलाव, कहीं, हल्की बारिश तो कहीं झुलसाएगी लू…
नई दिल्ली: अप्रैल का तीसरा सप्ताह चल रहा है और गर्मी अपने चरम पर है. भले ही अभी मई- जून का महीना नहीं आया है लेकिन देश के कई हिस्सों में लू अपना असर दिखा रही है. मौसम विभाग ने लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार पूर्वी भारत में तापमान 45 डिग्री तक जा सकती है.वहीँ, पूर्वोत्तर भारत में बारिश देखने को मिल रही है.
दिल्ली में मौसम का हाल…
बता दें कि देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी लू नहीं चल रही है. आगामी दिनों में तापमान 38 डिग्री तक रहने की संभावना है. देश के कई हिस्सों में तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. वहीँ, दिल्ली में कल हल्की- बारिश हो सकती है.
पूर्वी भारत में लू की मार…
पूर्वी भारत में अभी हीटवेव जारी है. विभाग का अनुमान है कि कुछ राज्यों में लू चलती रहेगी.पश्चिम बंगाल में रविवार के लिए लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से 4 से लेकर 6 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक है। इसके अलावा रातें भी गर्म हो रही हैं.
एक्टर पंकज त्रिपाठी के घर मातम, सड़क हादसे में बहनोई की हुई मौत
पूर्वोत्तर भारत में बारिश
मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत में अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में बारिश होने की बात कही है। मौसम विभाग के अनुसार अरुणाचल में 5 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा असम और मेघालय में अगले कुछ दिन तक हल्की से थोड़ी भारी बारिश हो सकती है। दूसरी तरफ, वेस्टर्न हिमालय रीजन में भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है.